एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर पर यूटर्न- युवा कांग्रेस ने कहा- अब रिलीज से पहले नहीं देखना चाहते फिल्म

Politics on accidental prime minister film, youth congress said - no need to preview
एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर पर यूटर्न- युवा कांग्रेस ने कहा- अब रिलीज से पहले नहीं देखना चाहते फिल्म
एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर पर यूटर्न- युवा कांग्रेस ने कहा- अब रिलीज से पहले नहीं देखना चाहते फिल्म

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर आधारित ‘एक्सीडेंटल प्रधानमंत्री’ को लेकर प्रदेश युवक कांग्रेस द्वारा नाराजगी जताए जाने के बाद सत्ताधारी भाजपा युवा मोर्चा फिल्म के बचाव में आगे आई है। प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष सत्यजीत तांबे ने इस फिल्म के निर्माता को पत्र लिख कहा था कि फिल्म की रिलीज से पहले उन्हें नहीं दिखाई गई तो फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे। हालांकि शुक्रवार को उन्होंने यूटर्न ले लिया और ट्विट कर कहा कि हम फिल्म दिखाए जाने की अपनी मांग को वापस लेते हैं क्योंकि यह फिल्म भाजपा के दुष्प्रचार अभियान का हिस्सा है। राकांपा ने भी इस फिल्म को भाजपा प्रायोजित फिल्म बताई है।

पूर्व प्रधानमंत्री सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू की किताब ‘एक्सीडेंटल प्राईममिनिस्टर’ पर आधारित यह फिल्म आगामी 11 जनवरी को रिलीज होने वाली है। फिल्म का ट्रेलर पिछले दिनों रिलीज किया गया है। कांग्रेस पार्टी को लग रहा है कि फिल्म के ट्रेलर में कुछ ऐसे संवाद हैं, जो गांधी परिवार को छवि खराब करते हैं। प्रदेश युवक कांग्रेस के अध्यक्ष तांबे ने गुरुवार को इस फिल्म के निर्माता सुनील बोहरा व धवल गडा को लिखे पत्र में कहा है कि फिल्म का ट्रेलर देख कर ऐसा लगता है कि इस फिल्म तथ्यों को सही ढंग से नहीं पेश किया गया है। इस फिल्म से पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस पार्टी की छवि खराब करने वाली है। इस फिल्म को रिलीज से पहले हमें दिखाया जाए और विवादित दृश्यों को फिल्म से निकाला जाए। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने फिल्म को भाजपा के दुष्प्रचार का हथियार बताते हुए कहा कि दरअसल इस फिल्म का निर्माता भाजपा ही है।
 

Created On :   28 Dec 2018 12:44 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story