- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने ब्रायलर...
प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने ब्रायलर फार्म का बनाया प्रपोजल

डिजिटल डेस्क, नागपुर. महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल (एमपीसीबी) ने पागलखाना चौक स्थित इंडियन ब्रायलर फार्म में जाकर मौका मुआयना किया और ब्रायलर फार्म का प्रपोजल बनाकर एमपीसीबी के प्रादेशिक अधिकारी को दिया। सड़क पर मुर्गी काटना, पंख फेंकना, मांस व रक्त मिला गंदा पानी नाले में डालने की शिकायत एमपीसीबी नागपुर कार्यालय को मिली थी। युवा सेना की तरफ से मिली शिकायत के बाद एमपीसीबी के फिल्ड आॅफिसर प्रमोद लोणे ने घटनास्थल जाकर ब्रायलर फार्म का निरीक्षण किया। जांच में पाया गया कि यहां एमपीसीबी द्वारा तय नियम-शर्तों का उल्लंघन हो रहा है। फिल्ड आॅफिसर श्री लोणे ने अपनी रिपोर्ट उपप्रादेशिक अधिकारी उमेश भादुले को सौंपी। उप प्रादेशिक अधिकारी ने रिपोर्ट के आधार पर प्रपोजल तैयार किया आैर कार्रवाई के लिए इसे प्रादेशिक अधिकारी को सौंपा। मुर्गा या बकरे को सड़क पर काटना, सड़क पर मांस डालना या रक्त युक्त पानी नाले या नाली में डालना गलत है।
Created On :   8 Oct 2022 8:16 PM IST