- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Pollution rapidly increasing in Maharashtra, 17 cities in worst condition
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहा पोल्यूशन, 17 शहरों के साथ नागपुर के हालात बिगड़े, NGT ने लगाई फटकार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महाराष्ट्र में तेजी से एयर पोल्यूशन बढ़ रहा है इस पर नियंत्रण के लिए ठोस कार्य योजना तैयार करने में लेटलतीफी दिखा रहे महाराष्ट्र को कड़ी फटकार लगाते हुए एनजीटी ने कहा है एक माह में एक्शन प्लान जमा करें, वर्ना एक करोड़ रुपए जुर्माना भरें। महाराष्ट्र में देश के राज्यों में सबसे ज्यादा 17 ऐसे शहर हैं, जहां एयर पोल्यूशन राष्ट्रीय मानक से अधिक है। उन 17 प्रदूषित शहरों में नागपुर भी शामिल है। एनजीटी ने 31 दिसंबर 2018 को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर देश के 102 नॉन अटेंमेंट शहरों की सूची जारी किए जाने के बाद उन शहरों के लिए विशेष रूप से एक्शन प्लान तैयार किए जाने का निर्देश जारी किया था। इसके बावजूद महाराष्ट्र समेत छह राज्यों ने अब तक प्लान संबंधी प्रस्ताव प्राधिकरण को नहीं सौंपा।
पिछले वर्ष अगस्त में ग्रीनपीस की ओर से आरटीआई के तहत मांगी गई जानकारी के अनुसार, राज्य इन शहरों में प्रदूषण कम करने को लेकर कोई खास योजना नहीं की गई थी। यहां तक कि मुंबई, पुणे, अमरावती, औरंगाबाद, जालना, कोल्हापुर और लातूर की ओर से तैयार किए गए एक्शन प्लान अस्वीकृत कर दिए गए थे।
राज्य के 102 नॉन अटेंमेंट शहर
एयर पोल्यूशन के मामले में राज्य के प्रदूषित शहरों की सूची में नागपुर समेत विदर्भ के अकोला, अमरावती, चंद्रपुर भी शामिल हैं। अन्य प्रदूषित शहरों में मुंबई, औरंगाबाद, जलगांव, लातूर, पुणे, नाशिक, सांगली, शोलापुर, नवी मुंबई, कोल्हापुर, उल्हासनगर, बदलापुर शामिल हैं।
क्या है नॉन अटेंमेंट
नॉन अटेंमेंट शहर वैसे शहर हैं, जहां प्रदूषण राष्ट्रीय स्तर पर तैयार मानक से ज्यादा है। पर्यावरण मंत्रालय की ओर जारी नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत मानक से अधिक प्रदूषण वाले शहरों की सूची जारी की गई थी और उन शहरों के लिए हर शहर के स्तर पर विशेष योजना तैयार किए जाने का भी निर्देश दिया गया था।
पोल्यूशन रोकने करने होंगे उपाय
ज्यादा प्रदूषण वाले शहरों में शहर के अनुसार, प्रदूषण पर नियंत्रण संबंधी योजना जमा करने के बाद उस पर छह माह में काम शुरू करना होगा। योजना में शहर में वायु प्रदूषण के स्रोतों की पहचान, उनका विभाजन, वायु गुणवत्ता निरीक्षण व्यवस्था को मजबूत करना, निश्चित समय में एयर पोल्यूशन के स्रोतों को रोकने के लिए उचित कदम उठाने जैसे प्रावधान शामिल किए जाने हैं।
नागपुर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का दावा
तैयार है प्लान : नागपुर स्थित प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नागपुर क्षेत्र के अंतगर्त नागपुर, वर्धा, भंडारा और गोंदिया की जिम्मेदारी है। सब रीजनल अधिकारी हेमा देशपांडे के अनुसार एनजीटी के निर्देश के अनुसार, शहर के लिए नीरी के सहयोग से क्लीन एयर एक्शन प्लान तैयार कर लिया गया है।
राज्य के नॉन अटेंमेंट शहरों में 2018 में औसत पीएम 2.5 और प्रदूषण में राज्य, देश और दुनिया में स्थान
शहर राज्य देश दुनिया पीएम 2.5
मुंबई 1 22 71 58.6
औरंगाबाद 2 40 142 47.4
नागपुर 3 41 149 46.6
पुणे 4 42 153 46.3
चंद्रपुर 5 49 202 41.4
नाशिक 6 50 224 39.4
सोलापुर 7 51 233 38.1
ठाणे 8 52 238 39.6
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: ध्वनि प्रदूषण के मुद्दे पर पुलिस के रुख पर हाईकोर्ट ने नाराज, आरक्षण पर भी हुई सुनवाई
दैनिक भास्कर हिंदी: साधु-संतों के साथ मिलकर नर्मदा, क्षिप्रा और मंदाकिनी नदी करेंगे प्रदूषण मुक्त
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रदूषण के कारण 2050 तक हो सकती है लाखों लोगों की मौत: UN
दैनिक भास्कर हिंदी: पोल्यूशन कम करने शहर में कल से दौड़ेगी सीएनजी बस
दैनिक भास्कर हिंदी: नीरी को ढाई करोड़ देगी सरकार, ध्वनि प्रदूषण से स्वास्थ्य पर असर का होगा अध्ययन