Nagpur News: राजेंद्र मुलक, आभा पांडे का निलंबन रद्द, पार्टी में हुई वापसी

राजेंद्र मुलक, आभा पांडे का निलंबन रद्द, पार्टी में हुई वापसी
  • संगठन में जल्द मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
  • टिकट न मिलने पर हुए थे बागी

Nagpur News मंगलवार को दो बड़े नेताओं की पार्टी में वापसी हुई। कांग्रेस ने राजेंद्र मुलक और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) ने आभा पांडे का निलंबन रद्द कर उन्हें पार्टी में वापस लिया। राजेंद्र मुलक ने दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन रेड्डी से मुलाकात की। इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रमेश चेन्निथला, प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल उपस्थित थे। उधर, आभा पांडे ने मुंबई में राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे से मुलाकात की। इससे पहले श्रीमती पांडे ने पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रफुल पटेल, उपमुख्यमंत्री अजित पवार से भेंट की थी। इन घटनाक्रमों के बाद सुनील तटकरे ने पत्र जारी कर आभा पांडे का निलंबन वापस लेने की घोषणा की।

टिकट नहीं मिलने पर बगावत : विधानसभा चुनाव 2024 में राजेंद्र मुलक और आभा पांडे ने अपनी-अपनी पार्टी से बगावत की थी। राजेंद्र मुलक उस समय नागपुर जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष थे। रामटेक विधानसभा के लिए दावा किया था, किन्तु यह सीट शिवसेना (ठाकरे) के कोटे में चली गई थी। ऐसे में विधानसभा चुनाव के नामांकन के आखरी दिन राजेंद्र मुलक ने बगावत का झंडा फहराते हुए रामटेक में ताल ठोंकी थी। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी मुलक का खुलकर साथ देते हुए उनका प्रचार किया था। अनेक स्थानीय बड़े नेता उनके प्रचार में दिखे।

चुनाव बाद भी वे जिले में कांग्रेस की बैठकों में शामिल होते रहे हैं। चर्चा थी कि, उनकी जल्द वापसी होगी। अंतत: मंगलवार को इस पर मुहर लग गई। इसी तरह राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित) में वरिष्ठ नेता व राज्य महिला आयोग की सदस्य आभा पांडे ने पूर्व नागपुर विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार कृष्णा खोपड़े के विरोध में बगावत की थी। महायुति उम्मीदवार के विरोध में नामांकन भरने के कारण राकांपा ने उन्हें पार्टी से निलंबित किया था। निलंबन के बाद वे प्रभाग में सक्रिय रहीं। सामाजिक कार्य जारी रखे। पार्टी नेताओं से भी संपर्क में रहने जानकारी है। प्रफुल पटेल और अजित पवार का उन्हें करीबी माना जाता रहा। इसका फायदा भी उन्हें मिला। अंतत: मंगलवार को उनकी भी घर-वापसी हो गई। सूत्रों ने बताया कि, राजेंद्र मुलक और आभा पांडे को उनकी पार्टी जल्द कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है।

नूतन रेवतकर अजित गुट में : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की नेता नूतन रेवतकर ने भी मंगवलार को शरद पवार गुट का साथ छोड़कर अजित पवार गुट में प्रवेश किया। मुंबई में आयोजित एक समारोह में उपमुख्यमंत्री अजित पवार की उपस्थिति में रेवतकर ने पार्टी में प्रवेश किया।


Created On :   2 July 2025 2:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story