- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर एयरपोर्ट पर आपरेट किए जाने...
Nagpur News: नागपुर एयरपोर्ट पर आपरेट किए जाने वाले विमानों की संख्या घटी, 40 फीसदी दक्षिण में बढ़ी

- नागपुर एटीसी पर ऑपरेशन सिंदूर का असर
- रोजाना लगभग 1550 विमानों को हैंडल किया जाता है
Nagpur News मई में पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) द्वारा ऑपरेट किए जाने वाले विमानों की संख्या घटी थी। इस दौरान देश के दक्षिण भाग में विमानों की संख्या 40 प्रतिशत बढ़ गई थी। यह जानकारी सूचना का अधिकार कानून के तहत भारतीय विमानपत्तन प्रधिकरण (एएआई) ने अभय कोलारकर को दी।
आरटीआई में मिली जानकारी : अभय कोलारकर ने एएआई से पूछा था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 7 से 10 मई के बीच कितने विमानों को ऑपरेट किया। एएआई ने उन्हें बताया कि आम तौर पर नागपुर एटीसी रोजाना लगभग 1550 िवमानों को ऑपरेट करता है, लेकिन अॉपरेशन सिंदूर के दौरान विमानों की संख्या घट गई थी। 7 मई को एटीसी ने 1417 विमानों को ऑपरेट किया था, 8 मई को 1376, 9 मई को 1422 और 10 मई को 1389 विमानों को ऑपरेट किया। एएआई ने यह भी बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देश के दक्षिण भाग में जाने वाले विमानों की संख्या बढ़ गई थी। यह पूछने पर कि इस्लामाबाद ने भारत के लिए हवाई क्षेत्र बंद किया है, नागपुर एटीसी ने किन अंतरराष्ट्रीय विमानों को यहां से जाने दिया, एएआई ने कहा कि इसका उनके पास कोई रिकार्ड उपलब्ध नहीं है।
जनवरी 2023 से सितंबर 2024 तक 9.70 लाख उड़ानें ऑपरेट की : काेलारकर ने एएआई ने पूछा कि जनवरी 2023 से 2025 तक एटीसी ने कितने विमानों को ऑपरेट किया था, जिसके जवाब में एएआई ने बताया कि जनवरी 2023 से सितंबर 2024 के बीच नागपुर एटीसी ने कुल 9,70,473 विमानों को ऑपरेट किया। जनवरी 2023 को एटीसी ने 40980 विमानों को ऑपरेट किया था। सितंबर 2024 में यह संख्या बढ़कर 45905 पहुंच गया। इसी बीच मार्च 2024 में यह आंकड़ा 47682 तक भी पहुंचा था। एएआई ने एक सवाल के जवाब में बताया कि नागपुर एटीसी ने एक भी अंतरराष्ट्रीय विमान पर बंदी नहीं लगाई है।
Created On :   2 July 2025 1:24 PM IST