- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 19 साल से फरार चार आरोपियों को...
Nagpur News: 19 साल से फरार चार आरोपियों को आरपीएफ ने पकड़ा , रेलवे संपत्ति की थी चोरी

- नागपुर रेलवे स्टेशन परिसर से चुराये थे केबल
- 3 आरोपियों को पकड़ने के बाद अन्य ने किया आत्मसर्पण
Nagpur News रेलवे संपत्ति से छेड़छाड़ करने पर किसी को भी बक्शा नहीं जाता है। यह आरपीएफ की कार्रवाई ने साबित किया है। 19 साल पहले नागपुर मंडल के गोंदिया स्टेशन पर रेलवे संपत्ति चोरी करनेवाले 4 आरोपियों को आरपीएफ ने पकड़ा है। आरोपियों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है। इन्होंने सिग्नल एंड टेलीकॉम विभाग के 35 सौ रुपए के केबल चोरी किए थे। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल ने मंडल सुरक्षा आयुक्त दीप चंद्र आर्य के कुशल मार्गदर्शन में रेल संपत्ति के अवैध कब्जे और रेल अधिनियम से संबंधित मामलों में न्यायालय द्वारा जारी वारंटों की तामील के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत उपरोक्त कार्रवाई की गई है।
बताया गया कि 19 साल पहले चारों आरोपियों में धर्मराज चौहान, घनश्याम हत्तिमारे, राजेंद्र कोरे और काशीराम चौरे शामिल है। सभी ने रेलवे की संपत्ति चोरी की थी। जिसमें वे धरे भी गये थे। लेकिन इसके बाद बेल पर बाहर निकलने के बाद वह फरार हो गये थे ऐसे में इनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया । ये चारों आरोपी पिछले 19 वर्षों से फरार थे, और उनकी धरपकड़ के लिए आरपीएफ लगातार कोशिश कर रहा था। मुखबीर की सूचना के आधार पर उप-निरीक्षक सी.के.पी. टेंभुर्णीकर, प्रधान आरक्षक मिथलेश चौबे और आरक्षक सतीश रंजन की एक विशेष टीम के साथ मिलकर छापेमारी की। कार्रवाई में तीन फरार आरोपियों धर्मराज चौहान, घनश्याम हत्तिमारे और राजेंद्र कोरे मिले। इन लोगों को निवास स्थान से गिरफ्तार किया गया। तीनों को आरपीएफ पोस्ट गोदिया लाया गया, जहां वारंट के आधार पर अग्रिम कानूनी कार्रवाई पूरी की गई। तीनों आरोपियों को रेलवे न्यायालय, गोदिया के समक्ष पेश किया गया। इस कार्रवाई से घबराए चौथे आरोपी, काशीराम चौरे ने स्वयं माननीय रेलवे न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। सभी चारों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया।
सीसीटीवी की मदद से पकड़ा चोर : रेलवे को एक शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें बताया गया कि गाड़ी संख्या 12808 (समता एक्सप्रेस) के कोच बी-5 में पुरी से नागपुर तक यात्रा कर रहे एक यात्री का नीले रंग का पिट्ठू बैग, जिसमें एलजी कंपनी का लैपटॉप और अन्य सामान था, गोंदिया रेलवे स्टेशन से गाड़ी छूटने के बाद चोरी हो गया। मामले की जांच के लिए मंडल टास्क टीम ने त्वरित कार्रवाई की। गोंदिया रेलवे स्टेशन के बालाघाट साइड सर्कुलेटिंग एरिया के सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण करने के बाद संदिग्धता के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान, संदिग्ध ने अपना नाम कन्हैया लाल लालचंद राजपाल, (47) निवासी न्यू राजेंद्रनगर, पवन बिहार, रायपुर (थाना न्यू राजेंद्रनगर, जिला रायपुर) बताया। उसने स्वीकार किया कि रात लगभग 2:00 से 3:00 बजे के बीच समता एक्सप्रेस के एसी कोच से गोंदिया स्टेशन पर एक यात्री का नीला पिट्ठू बैग चुराया था। जिसमें कुल 82 हजार का सामान था।
Created On :   2 July 2025 3:58 PM IST