रामटेक के अंबाला तालाब में प्रदूषण की होगी जांच, दोषियों पर होगी कार्रवाई

Pollution will be investigated in Ramteks Ambala pond, action will be taken against the culprits
रामटेक के अंबाला तालाब में प्रदूषण की होगी जांच, दोषियों पर होगी कार्रवाई
नागपुर रामटेक के अंबाला तालाब में प्रदूषण की होगी जांच, दोषियों पर होगी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर. रामटेक के अंबाला तालाब में प्रदूषण के मामले की जांच होगी। दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल नागपुर ने इस संबंध में रामटेक नगर परिषद को आदेश जारी किए है। प्रदूषण के संबंध में तत्काल रिपोर्ट तैयार करने काे कहा गया है। रामटेक तीर्थ क्षेत्र परिसर में अंबाला तालाब को ऐतिहासिक माना जाता है। पहले यह तालाब वन औषधि गुणों से युक्त पानी के लिए पहचाना जाता था। अब यहां धार्मिक संस्कार कार्यक्रम होते हैं। हर दिन सैकड़ों श्रद्धालु इस तालाब में स्नान करते हैं। यहां पूजा-अर्चना कर जल से आचमन करते हैं। वे तीर्थ जल लेकर भी जाते हैं। इन श्रद्धालुओं में बड़ी संख्या दूसरे शहरों और राज्यों के लोगों की होती है। तालाब में प्रदूषण को लेकर रामटेक पंचायत समिति के पूर्व उपाध्यक्ष उदयसिंह यादव ने प्रदूषण नियंत्रण मंडल को शिकायत की थी। शिकायत पत्र में लिखा गया था कि विकास कार्य में बरती जा रही  लापरवाही के कारण प्रदूषण की स्थिति बनी है। विकास कार्य का सही नियोजन नहीं किया जा रहा है। घरों के शौचालयों और स्नानगृहों का मलीन पानी की निकासी क्षेत्र के बाहर करना चाहिए। लेकिन इसकी समुचित व्यवस्था नहीं है। मलीन पानी की नालियों को अंबाला तालाब के उत्तरी भाग में मिला दिया गया है। इस संबंध में एक वीडियों भी साझा किया गया था। 

Created On :   9 Oct 2022 4:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story