सात माह से रुका तालाब का काम, भुगतान के लिए भटक रहे सप्लायर

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
सात माह से रुका तालाब का काम, भुगतान के लिए भटक रहे सप्लायर



डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना से बन रहे तालाबों का निर्माण कार्य पिछले कई महिनों से रुका हुआ है। भले ही अधिकारी कुछ सप्ताह से काम बंद होने की बात कर रहे हैं, लेकिन कई महिनों से इन कामों पर रोक लगी हुई है। इन तालाबों के निर्माण कार्य की शुरूआत के  साथ ही कुछ दिनों तक चले काम के बाद इसे बंद कर दिया गया है। ग्रामीणों की माने तो अप्रैल माह से पुरतला और आरईएस की ओर से बनाए जा रहे तालाबों का निर्माण कार्य रुका हुआ है। इसके कारण इन दिनों निर्माण सामग्री सप्लाई, ट्रैक्टर सहित अन्य के भुगतान भी अटक गए हैं। ऐसे में पिछले कई महीनों से सप्लायर विभाग के चक्कर लगा रहे हैं। अब मामला विधानसभा तक पहुंच गया है। इस मामले को लेकर परासिया विधायक सोहन वाल्मीक ने विधानसभा में प्रश्न लगाया है।
विधानसभा में उठेगा मुद्दा
परासिया विधायक सोहन वाल्मीक ने इस मामले को विधानसभा में उठाया है। 28 दिसंबर को यह मामला विधानसभा में आएगा। विधायक श्री वाल्मीक ने बताया कि कई दिनों से काम चल रहा है, जिसमें आरईएस के मनरेगा के तहत बन रहे तालाब हो या फिर सीएम सरोवर के तालाब काम होने के बाद भुगतान नहीं हो रहा है। इसके लिए विधानसभा में बजट का प्रावधान कब तक होगा, इसका जवाब मांगा है।
मजदूरों की बनी आफत फिर भी ध्यान नहीं
ग्रामीण रोजगार योजना से बन रहे तालाबों के काम बंद होने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी मजदूरों की हो रही है, फिर भी इस ओर कोई ध्यान नहीं है। दरअसल जिन्होंने पहले काम किया है, उनमें से कुछ का भुगतान नहीं हुआ है। वहीं काम बंद होने के कारण ग्रामीणों को रोजगार नहीं मिल रहा है। यहां पर एक समस्या सौ दिन की मजदूरी को लेकर आ रही है। इस मामले में जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों से मुलाकात की है। हालांकि यहंा भी कई महीनों के बाद इस मामले को लेकर गंभीर दिखाई दे रहे हैं।
विभागीय मंत्री से की चर्चा
इस मामले में जिला पंचायत प्रशासकीय समिति प्रधान कांता ठाकुर ने इस मामले में विभागीय मंत्री से चर्चा की है। उन्होंने बताया कि इस मामले में भुगतान शीघ्र हो सके इसके लिए चर्चा हुई, जहां जल्द भुगतान की बात हुई है।

Created On :   22 Dec 2020 10:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story