शादी के बाद राजस्थान से लापता हुई ओडिशा की पूजा नागपुर में मिली

Pooja of Odisha, missing from Rajasthan after marriage, found in Nagpur
शादी के बाद राजस्थान से लापता हुई ओडिशा की पूजा नागपुर में मिली
आधार कार्ड से पहचान शादी के बाद राजस्थान से लापता हुई ओडिशा की पूजा नागपुर में मिली

डिजिटल डेस्क, नागपुर. वर्ष 2019 में राजस्थान के सोनू नामक युवक से विवाह के बाद लापता हुई मूलत: ओडिशा की पूजा को नागपुर से बरामद किया गया। मानसिक रूप से विकलांग पूजा गत वर्ष 30 जुलाई को गिट्टीखदान थाना क्षेत्र में सड़क पर भटकती पाई गई थी। पुलिस अधिकारियों द्वारा पूछताछ करने पर भयभीत पूजा ने अपने नाम के अलावा किसी प्रश्न का जवाब नहीं दे पा रही थी। बड़बड़ाते हुए हां, ना में गर्दन हिला रही थी। गिट्टीखदान पुलिस ने 5 अगस्त 2021 को उसे सरकारी देखभाल समिति के सुपुर्द कर दिया। पश्चात उसे एक सरकारी अनाथालय में भेज दिया गया।

अनाथालय ने आधार के लिए किया था आवेदन

अनाथालय की शिक्षिका सुनंदा गोटेफोड़े ने 7 जुलाई 2022 काे पूजा का आधार कार्ड बनाने के लिए आधार सुविधा केंद्र में आवेदन किया। 29 जुलाई 2022 को ईआईडी सत्यापन में पता चला कि, पूजा का पूरा नाम पूजा शांधा है, वह बलांगीर, ओडिशा निवासी है तथा उसका आधार कार्ड वर्ष 2012 में ही तैयार किया गया है। 4 अगस्त 2022 को बायोमेट्रिक अपडेट में पूजा की पहचान प्रमाणित होने पर बलांगीर के डीएसपी ने पटनागढ़ एसएचओ से संपर्क किया। 29 अगस्त 2022 को एसएचओ पटनागढ़ के जरिए पूजा ने अपने माता-पिता से वीडियो कॉल पर बात की। 

अदालत के आदेश पर माता-पिता को सौंपा
चौंकानेवाली बात यह है कि, पूजा के लापता होने की शिकायत न तो पटनागढ़ पुलिस के पास दर्ज कराई गई थी न ही राजस्थान पुलिस को पूजा के लापता होने की जानकारी दी गई। पूजा के लापता होने तथा नागपुर पहुंचने का विवरण अब भी जांच का विषय बना हुआ है। अदालत के आदेश पर सोमवार, 12 सितंबर को नागपुर में पूजा को उसके माता पिता के सुपुर्द कर दिया गया।

 

Created On :   14 Sept 2022 8:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story