अक्टूबर-नवंबर में पूजा स्पेशल ट्रेनें, यहां जानिए पूरा टाईम टेबल

Pooja special train in October-November, know full time table here
अक्टूबर-नवंबर में पूजा स्पेशल ट्रेनें, यहां जानिए पूरा टाईम टेबल
अक्टूबर-नवंबर में पूजा स्पेशल ट्रेनें, यहां जानिए पूरा टाईम टेबल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। त्योहारों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। यह ट्रेनें भुवनेश्वर, एलटीटी, पुरी, सूरत, हावड़ा, मंडगांव, विशाखापट्‌टनम, निजामुद्दीन के बीच चलाई जाएंगी। 

गाड़ियों की समय सारिणी

ट्रेन नं. 02880 भुवनेश्वर-एलटीटी-भुवनेश्वर द्विसाप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन भुवनेश्वर से सोमवार व गुरुवार को अक्टूबर में 22, 26, 29 को और नवंबर में 2, 5, 9, 12, 16, 19, 23, 26 व 30 को चलेगी। 

ट्रेन नं. 02879 एलटीटी से बुधवार व शनिवार को अक्टूबर में 24, 28, 31 को और 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25, 28 और 2 दिसंबर को चलेगी। 

ट्रेन नं. 02827 पुरी-सूरत-पुरी पूजा स्पेशल पुरी से प्रत्येक रविवार को 25 अक्टूबर और नवंबर में 1, 8, 15, 22 व 29 को चलेगी। 

ट्रेन नं. 02828 सूरत से प्रत्येक मंगलवार यानी 27 अक्टूबर, नवंबर में 3, 10, 17, 24 और 1 दिसंबर को चलेगी। 

ट्रेन नं.  02866 पुरी-एलटीटी पूजा स्पेशल ट्रेन पुरी से मंगलवार 27 अक्टूबर को और नवंबर में 3, 10, 17 व 24 को चलेगी। 

ट्रेन नं. 02865 एलटीटी से प्रत्येक गुरुवार को 29 अक्टूबर, नवंबर में 5,12,19 व 26 को चलेगी। 

ट्रेन नं. 02812 हटिया-एलटीटी 23 नवंबर से 27 दिसंबर तक चलेगी। 02811  एलटीटी-हटिया  25 अक्टूबर  से 19 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार  को  चलेगी। 

ट्रेन नं. 02857  विशाखापट्टनम-एलटीटी प्रत्येक रविवार  को  25 अक्टूबर  से 29 नवंबर तक चलेगी। 

ट्रेन नं. 02858 एलटीटी-विशाखापटनम प्रत्येक मंगलवार को  27 अक्टूबर से 24 नवंबर तक चलेगी। 

ट्रेन नं. 02545 रक्सौल-एलटीटी प्रत्येक गुरुवार  को  22 अक्टूबर से 26 नवंबर तक चलेगी। 

ट्रेन नं. 02546 एलटीटी-रक्सौल प्रत्येक सोमवार को चलेगी। टिकटों की बुकिंग 20 अक्टूबर से शुरू होगी।

ट्रेन नं. 09205  पोरबंदर-हावड़ा सप्ताह में दो दिन बुधवार-गुरुवार को 21 अक्टूबर से 26 नवंबर तक चलेगी। पोरबंदर से सुबह 8 बजे रवाना होकर तीसरे दिन मध्यरात्रि 3.35 बजे हावड़ा पहुंचेगी। नागपुर आगमन दूसरे दिन सुबह 9.45 बजे होगा। 

ट्रेन नं. 09206 हावड़ा-पोरबंदर शुक्रवार-शनिवार 23 अक्टूबर से 28 नवंबर तक चलेगी। हावड़ा से रात 10.50 बजे छूटकर तीसरे दिन शाम 6.10 बजे पोरबंदर पहुंचेगी। नागपुर आगमन दूसरे दिन अपराह्न 4.20 बजे होगा। 

ट्रेन नं. 01235  नागपुर-मडगांव विशेष गाड़ी नागपुर से प्रत्येक शुक्रवार 23 अक्टूबर  से 6 नवंबर तक चलेगी। नागपुर से अपराह्न 4 बजे प्रस्थान करेगी। वर्धा, बडनेरा, अकोला, भुसावल होते हुए मड़गांव दूसरे दिन शनिवार अपराह्न 4.40 बजे पहुंचेगी। 

ट्रेन नं. 01236 मडगांव-नागपुर प्रत्येक शनिवार 24 अक्टूबर से 7 नवंबर तक चलेगी। मडगांव से शाम 7.40 बजे छूटेगी। भुसावल, अकोला, बडनेरा, वर्धा होते हुए नागपुर दूसरे दिन रविवार रात 8.30 बजे पहुंचेगी। 

ट्रेन नं. 02851 विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन प्रत्येक सोमवार को अक्टूबर में 23, 26, 30, नवंबर में 2, 6, 9, 13, 16, 20, 23, 27 को चलेगी। सुपरफास्ट विशेष गाड़ी विशाखापट्टनम से अपने पूर्व समय पर छूटेगी। 

ट्रेन नं. 02852 निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम प्रत्येक बुधवार अक्टूबर में 25, 28 को और नवंबर में 1, 4, 8, 11, 15, 18, 22, 25, 29 को चलेगी। 

ट्रेन नं. 02817  विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन प्रत्येक मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को 20 अक्टूबर  से 29 नवंबर तक चलेगी। समय सारिणी समता एक्सप्रेस की तरह रहेगी। 

ट्रेन नं. 02818 निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम प्रत्येक गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, सोमवार और मंगलवार को 22 अक्टूबर से 1 दिसंबर तक चलेगी। समय सारिणी समता एक्सप्रेस की तरह होगी।
 

Created On :   18 Oct 2020 5:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story