- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- शासकीय हॉस्टल में विद्यार्थियों को...
शासकीय हॉस्टल में विद्यार्थियों को परोसा जा रहा घटिया भोजन
डिजिटल डेस्क, नागपुर। समाज कल्याण विभाग द्वारा मनीष नगर, बेलतरोड़ी रोड, यूनिट-3 में संचालित पिछड़ा वर्ग के शासकीय छात्रावास में विद्यार्थियों को घटिया खाना परोसा जा रहा है। इसकी शिकायत पिछले पांच महीने से विद्यार्थी समाज कल्याण विभाग से कर रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। विद्यार्थी अपनी समस्या को लेकर लगातार समाज कल्याण विभाग के सामने प्रदर्शन कर रहे थे। आखिरकार समाज कल्याण उपायुक्त ने इसकी जांच के लिए तीन सहायक आयुक्तों की एक कमेटी गठित की।
जांच के लिए मंगलवार का दिन तय किया। मंगलवार को विद्यार्थी दिन भर कमेटी का इंतजार करते रहे, लेकिन टीम रात में पहुंची। रात में करीब 3 घंटे कमेटी ने छात्रावास की समस्या को लेकर विद्यार्थी और मेस संचालक से बात की। दोनों पक्षों को सुना। बुधवार को टीम समाज कल्याण विभाग के उपायुक्त डॉ. सिद्धार्थ गायकवाड़ को अपनी रिपोर्ट सौंपने जा रही है। विद्यार्थियों ने चेतावनी दी कि, यदि मेस संचालक बदला नहीं जाता है, तो छात्रावास में ही भूख हड़ताल आंदोलन करेंगे।
एक विद्यार्थी पर प्रतिमाह 4,800 रु. खर्च
छात्रावास में करीब 130 विद्यार्थी रहते हैं। खाने के लिए मेस का ठेका टाइगर सावजी मेस को दिया गया है। एक विद्यार्थी पर मेस संचालक को प्रति माह 4800 रुपए भुगतान किया जाता है। बावजूद विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण खाना नहीं मिल रहा है। घटिया खाना उन्हें रोजाना परोसा जाता है। कभी पतली दाल तो कभी घटिया सब्जी। चावल में कंकड़ आदि तरह की रोजाना शिकायतें थीं। इसकी शिकायत कई बार समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों से की गई, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया।
मेस संचालक ने दी देख लेने की धमकी
उल्टा मेस संचालक के कर्मचारियों ने विद्यार्थियों को धमकाना शुरू कर दिया। बाहर देख लेने की धमकी दी। इसकी भी शिकायत की गई। पालकमंत्री, जिलाधिकारी व समाज कल्याण उपायुक्त से भी शिकायत की गई, किंतु कोई समाधान नहीं निकला। त्रस्त विद्यार्थियों ने लगातार समाज कल्याण विभाग के सामने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। आखिरकार इस बारे में भंडारा की सहायक आयुक्त कवाडे, गोंदिया के सहायक आयुक्त मंगेश वानखेड़े, चंद्रपुर के सहायक आयुक्त कुलकर्णी की तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की गई।
नहीं तो भूख हड़ताल करेंगे
यह टीम मंगलवार देर शाम करीब 7.30 बजे छात्रावास पहुंची। करीब 2.30 से 3 घंटे चली जांच में खाने की गुणवत्ता की जांच के साथ विद्यार्थियों सहित सभी पक्षों से बातचीत की। जांच रिपोर्ट बुधवार को समाज कल्याण उपायुक्त को सौंपी जाएगी। विद्यार्थियों का कहना है कि, उन्होंने मेस संचालक बदलने की मांग की है। फिर भी संचालक नहीं बदला जाता है, तो वे आने वाले दिनों में भूख-हड़ताल का रास्ता अपना सकते हैं।
Created On :   5 Feb 2020 1:15 PM IST