- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- बच्चों को दिया जा रहा घटिया पोषण...
बच्चों को दिया जा रहा घटिया पोषण आहार
डिजिटल डेस्क, वर्धा. प्रशासन की ओर से जिलेभर के आंगनवाड़ी केंद्र पर 3-6 साल के बालकों के लिए पुराए गए आहार में से 60 प्रतिशत आहार में कीट मौजूद हैं। इस कारण उक्त आहार खाने योग्य नहीं होने के कारण इस समस्या के संदर्भ में आयटक संगठन की ओर से वीडियो के माध्यम से प्रशासन से आहार को बदलने की मांग की गई थी। परंतु इस संदर्भ में शिकायत किए हुए अनेक दिन बीत जाने के बावजूद प्रशासन इस बात को गंभीरता से लेने के बजाए बालकों के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ करता दिख रहा है। यह आरोप लगाते हुए आयटक ने योग्य आहार और ईंधन की सुविधा आदि मांगों को लेकर गुरुवार 8 सितंबर को जिप के सामने श्रृंखलाबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया है। आयटक के राज्य कार्याध्यक्ष दिलीप उठाने ने आंगनवाड़ी केंद्रों के आहार का निरीक्षण कर तत्काल आहार बदलकर देने की मांग की है।
कोई शिकायत नहीं आई है
सुनील मेसरे, बाल कल्याण अधिकारी के मुताबिक मैंने स्वयं दो आंगनवाड़ी में जाकर वितरीत किए गए आहार की जांच की । उसका सैंपल भी भेज दिया गया है। कहीं पर भी मुझे मौखिक अथवा लिखित शिकायत नहीं मिली है। किसी सीडीपीओ का रिपोर्ट भी नहीं आई है ।
Created On :   8 Sept 2022 7:40 PM IST