हार्ट के मरीजों को लगाया घटिया पेसमेकर, चलना था 15 साल, 2 साल में ही हुआ खराब

Poor pacemaker applied to heart patients, damaged in 2 years
हार्ट के मरीजों को लगाया घटिया पेसमेकर, चलना था 15 साल, 2 साल में ही हुआ खराब
हार्ट के मरीजों को लगाया घटिया पेसमेकर, चलना था 15 साल, 2 साल में ही हुआ खराब

डिजिटल डेस्क, नागपुर। उपराजधानी में 100 से अधिक और प्रदेश में 10 हजार तथा देश में लाखों मरीजों को ऐसे पेसमेकर लगा दिए गए, जो घटिया क्वालिटी के थे। इनकी गारंटी 15 साल चलने की थी, मगर वे सॉफ्टवेयर और टेक्निकल एरर के चलते दो साल में ही खराब होने लगे। इसके चलते मरीजों की जान संकट में आ गई। पेसमेकर बनाने वाली कंपनी मेडट्राॅनिक ने खुद एडवाइजरी जारी कर ऐसे मरीजों को तत्काल डॉक्टर से संपर्क करने को कहा है। जो पेसमेकर बदलवाना चाहते हैं, उन्हें कंपनी अपने खर्च पर बदलवा रही है, तो दूसरी तरफ जो बदलवाना नहीं चाहते, उन्हें हर तीन माह में जांच करवाने को कहा गया है। इस बड़ी लापरवाही से मरीज सकते में हैं। भले ही कंपनी खर्च उठाएगी, मगर उन्हें दूसरी बार ऑपरेशन की पीड़ा से उन्हें गुजरना पड़ेगा। जिन्हें इसकी जानकारी नहीं और एक बार पेसमेकर लगाकर निश्चिंत हैं, उनके साथ कभी भी हादसा हो सकता है। शहर के हार्ट से संबंधित डॉक्टर और अस्पताल इसको लेकर नई परेशानी में आ गए हैं। 

Created On :   28 May 2019 10:44 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story