गरीब मरीज से ठग लिए 3 हजार, ब्लड के नाम पर पैसे ले गायब हुआ आरोपी

poor patient cheated in district hospital, Accused run away with 3 thousand
गरीब मरीज से ठग लिए 3 हजार, ब्लड के नाम पर पैसे ले गायब हुआ आरोपी
गरीब मरीज से ठग लिए 3 हजार, ब्लड के नाम पर पैसे ले गायब हुआ आरोपी

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा । जिला अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों की सुरक्षा के पर्याप्त उपाय नहीं किए गए हैं। विवाद, चोरी और महिलाओं से छेड़छाड़ की अनेक शिकायतों के बाद भी जिला अस्पताल में असामाजिक तत्वों का दखल बना हुआ है।  एक बदमाश ने एक गरीब मरीज को ब्लड दिलाने के नाम पर 3000 रुपए ठग लिए। अमरवाड़ा के ग्राम उमरिया निवासी 70 वर्षीय जिवनू पिता हरिराम को श्वास व दमा की शिकायत होने पर जिला अस्पताल के मेडिकल वार्ड में भर्ती कराया गया है। 

विश्वास में ले कर की ठगी 
चिकित्सकों ने मरीज के सीने का एक्सरे करने के लिए कहा था। दोपहर में मरीज की पत्नी और बेटी उसका एक्सरे कराने के लिए गईं। जब मरीज की पत्नी पर्ची कटाने के लिए जा रही थीं, तभी एक व्यक्ति उनके पास आया और डाक्टरों के लिखे पर्चे देख कर बोला कि मरीज को तीन बोतल खून चढ़ाने के लिए लिखा गया है। ब्लड के लिए उन्हें तीन हजार रुपए खर्च करने पड़ेंगे। ठग ने महिला और बेटी को बेवकूफ बनाकर उनसे 3000 हजार रुपए ठग लिए और फरार हो गया। गरीब मजदूरों से ठगी की यह बात जब एक समाज सेवक को पता चली तो उसने पुलिस से मामले की शिकायत की है। इस पर पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंच कर मरीज और परिजनों के बयान दर्ज किए हैं। 

मरीज के पास नहीं बचे पैसे 
बुजुर्ग महिला ने बीमार पति की जान बचाने के लिए ठग को ब्लड दिलाने के लिए 2 हजार 900 रुपए दिए, लेकिन ठग नहीं माना और वह 100 रुपए और देने की मांग करता रहा। आखिरकार महिला ने अपने पास बचे कुल 100 रुपए भी ठग को दे दिए। आरोपी कुछ दूरी तक मरीज को लेकर गया और फिर उसे वापस लौटाकर चंपत हो गया। मरीज और उसके परिजनों के पास एक रुपए भी बाकी नहीं बचे थे। 

मरीज को चढ़ाया ही नहीं जाना था ब्लड
जिला अस्पताल में मरीज जिवनू को श्वास व दमा की बीमारी के कारण भर्ती किया गया था और चिकित्सकों ने उसे केवल एक्सरे के लिए लिखा था। मरीज को ब्लड चढ़ाने के लिए लिखा ही नहीं गया था। लेकिन ठग ने मरीज की पत्नी और बेटी  को इस तरह विश्वास में लिया कि वे उस पर अविश्वास नहीं कर पाईं। उन्होंने खून चढ़ाने के नाम पर अपने पास रखे पूरे पैसे उसे सौंप दिए। 

Created On :   29 May 2018 2:28 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story