- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- गरीब के बेटे बनेंगे इंजीनियर -दैनिक...
गरीब के बेटे बनेंगे इंजीनियर -दैनिक भास्कर, जिला प्रशासन, जनजाति विकास विभाग का प्रयास

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिले के दुर्गम क्षेत्रों में निवास कर जैसे-तैसे अपनी पढ़ाई करने वाले गरीब बच्चे अब इंजीनियर जैसे बड़े ओहदों में नजर आएंगे। दैनिक भास्कर, जिला प्रशासन, जनजाति विकास विभाग और सोनी कॉलेज द्वारा पिछले दिनों कराए गए नि:शुल्क इंजीनियरिंग एक्जाम प्रशिक्षण में 50 से ज्यादा विद्यार्थियों का चयन मेंस परीक्षा के लिए हुुआ है। चयनित किए गए ये वो बच्चे है, जो आदिवासी अंचलों के दुर्गम गांव में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। जिन्हें पिछले दिनों छिंदवाड़ा लाकर विशेष प्रशिक्षण दिलाया गया। 3 से 15 अप्रैल तक महज 13 दिन के प्रशिक्षण के बाद ये उपलब्धि इन बच्चों ने हासिल की है। जिले के तकरीबन 65 विद्यार्थियों को ये प्रशिक्षण दिया गया। ये सभी विद्यार्थी गरीब तबके के थे।
आर्थिक तंगी को पछाड़ कुछ बनने का जुनून
आकाश चौरे: बिछुआ विकासखंड के करैया गांव निवासी आकाश चौरे के पिता दर्जी का काम करते हैं। पैरों में इंफेक्शन है। जिससे आकाश को चलने फिरने में दिक्कत होती है। उसके बाद भी प्रशिक्षण लिया और बेहतर रेंक हासिल की।
मेहतर इवनाती: इस विद्यार्थी के नाम की कहानी भी अजीब है। शिक्षक ने कभी धिक्कार कर ये नाम रखा था। अब ये अपने नाम को इतना ऊंचा करना चाहते है कि लोग इनके नाम पर गर्व करें। मोहखेड़ के भिमालगोंदी के अत्यंत गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले मेहतर अब अपने नाम को सार्थक बनाना चाहते हैं।
आकाश इवनाती: देवरी में आकाश का पूरा परिवार मजदूरी कर जैसे-तैसे जीवन यापन करता है। मौका मिला तो छिंदवाड़ा में आकर प्रशिक्षण लिया। अब बेहतर रेंक हासिल कर अपने पूरे परिवार को मजदूरी से उबारना चाहते है।
वीरेंद्र पंद्राम: हर्रई के हाथीखोड़ गांव निवासी वीरेंद्र का परिवार भी मजदूरी करता है। वीरेंद्र ने छिंदवाड़ा आकर ये प्रशिक्षण लिया। अब इंजीनियर बनकर पूरे परिवार का सहारा बनना चाहते हैं।
अब आगे क्या...
चयनित होने के बाद अब ये आईआईटी जैसे परीक्षाओं में बैठने के पात्र हो जाएंगे। जिससे सरकारी कॉलेजों में कम फीस पर इन्हें प्रवेश मिल सकेगा। इन चयनित विद्यार्थियों को अब जेईई एडवांस की तैयारी 4 मई से सोनी कंप्यूटर में करवाई जाएगी। बच्चों के रहने खाने का जिम्मा जनजाति विकास विभाग उठाएगा।
इनका कहना है...
गर्व की बात है इतनी बड़ी संख्या में जिले के छात्रों का चयन हुआ है। सोनी कॉलेज जैसी अन्य संस्थाओं को भी आगे आकर इन गरीब बच्चों की तैयारियों में सहयोग देना चाहिए।
(जेके जैन, कलेक्टर छिंदवाड़ा)
Created On :   2 May 2018 1:22 PM IST