- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- जिला एवं सत्र न्यायाधीश पत्नी समेत...
जिला एवं सत्र न्यायाधीश पत्नी समेत पॉजिटिव, बुजुर्ग ने इलाज के दौरान दम तोड़ा

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिला एवं सत्र न्यायाधीश बीएस भदौरिया सहित उनकी पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सोमवार को डीजे व उनकी पत्नी को होम आईसोलेट कर उपचार शुरू किया गया है। इसके अलावा शहर के एक अन्य परिवार से भी तीन लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रशासनिक बुलेटिन के अनुसार सोमवार को सिम्स से जारी स्वाव सेंपल की रिपोर्ट में शहर के पांच संक्रमित मिले हैं। इनमें मोहबे मार्केट निवासी एक परिवार के तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं जिला एवं सत्र न्यायाधीश बीएस भदौरिया और उनकी पत्नी भी कोरोना से संक्रमित हैं। जिला अस्पताल के कोविड यूनिट की सलाह पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश और उनकी पत्नी को होम आइसोलेट कर उनका उपचार किया जा रहा है। इसके अलावा जिला अस्पताल में भर्ती एक 77 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग की उपचार की दौरान मौत हो गई है। मृतक बालाघाट के वार्ड क्रमांक एक का निवासी था और गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया था।
8 संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौटे
जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से ग्रसित व्यक्तियों की संख्या 2231 हो गई है। जबकि जिले में मरीजों के ठीक होने की दर भी बेहतर है। अब तक जिले में कुल 2117 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। सोमवार को भी 8 संक्रमितों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जो ठीक होकर घर लौटे हैं।
Created On :   14 Dec 2020 11:33 PM IST