अब गांव के पोस्ट ऑफिस भी होंगे ऑनलाइन, जल्द मिलेगी सेवा

Post office will be online in madhya pradesh
अब गांव के पोस्ट ऑफिस भी होंगे ऑनलाइन, जल्द मिलेगी सेवा
अब गांव के पोस्ट ऑफिस भी होंगे ऑनलाइन, जल्द मिलेगी सेवा

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। डाक विभाग की सभी सेवाएं जल्द ही ऑनलाइन हो जाएंगी। मुख्य पोस्ट ऑफिस एवं सब पोस्ट ऑफिस को ऑनलाइन किए जाने के बाद अब शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित पोस्ट ऑफिस को कम्प्यूटरीकृत किए जाने की तैयारी चल रही है। गांव के पोस्ट ऑफिस को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया सितंबर-अक्टूबर माह में प्रारंभ होगी।

दिसंबर तक छिंदवाड़ा डाक संभाग के अंतर्गत आने वाले सभी पोस्ट ऑफिस को ऑनलाइन करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। छिंदवाड़ा डाक संभाग के अंतर्गत छिंदवाड़ा एवं बैतूल के दो मुख्य डाकघरों सहित 51 उप डाकघर एवं 444 शाखा डाकघर आते हैं। मुख्य डाकघर एवं सभी गांव के सब पोस्ट ऑफिस को ऑनलाइन किया जा चुका है। अब छिंदवाड़ा के 244 एवं बैतूल के 200 पोस्ट ऑफिस को ऑनलाइन करने की योजना बनाई गई है।

छिंदवाड़ा डाक संभाग के अंतर्गत आने वाले मुख्य डाकघर एवं गांव के सब पोस्ट ऑफिसको सीएसआई (कोर सिस्टम इंटीग्रेटर) से जोड़ने की भी तैयारी शुरू हो गई है। इससे डाकघर की सभी सेवाएं ऑनलाइन हो जाएंगी। इसके लिए कर्मचारियों को तकनीकी प्रशिक्षण देने की शुरूआत हो चुकी है।

Created On :   18 Aug 2017 6:45 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story