हर तरफ गड्ढे, चलना मुश्किल, साँसों में समा रही सड़कों की धूल

Potholes everywhere, it is difficult to walk, the dust of the roads is breathing in
हर तरफ गड्ढे, चलना मुश्किल, साँसों में समा रही सड़कों की धूल
दस्तक देने वाला है दुर्गोत्सव, नहीं सुधरे हालात, जनता त्रस्त, जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहा नगर निगम हर तरफ गड्ढे, चलना मुश्किल, साँसों में समा रही सड़कों की धूल

डिजिटल डेस्क जबलपुर । सड़कें नगर निगम की, शहर की जनता टैक्स भी नगर निगम को देती है लेकिन जब सुविधा की बात आती है तो नगर निगम पल्ला झाड़ लेता है। यही हाल शहर की बेहाल सड़कों के मामले में भी हो रहा है। निगम ने कुछ सड़कों की मरम्मत शुरू भी कर दी है लेकिन जिन सड़कों की हालत सबसे खराब है उनके लिए बहानेबाजी हो रही है। नवरात्र को कुछ ही दिन शेष हैं और निगम किसी सड़क की दुर्दशा का  ठीकरा सीवर ठेकेदारों पर फोड़ रहा है तो किसी के लिए स्मार्ट सिटी को जिम्मेदार बताया जा रहा है। यहाँ तक कि फ्लाईओवर निर्माण एजेंसी पर भी मरम्मत न करने का दोष मढ़ा जा रहा है। इन सबके बीच शहर की जनता पिस रही है और यदि जल्द ही ध्यान नहीं दिया गया तो नवरात्र में जनता को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा। आधी से भी कम बारिश में शहर की सड़कें जर्जर हो चुकी हैं। यदि बारिश औसत के करीब होती या फिर औसत से अधिक हो जाती तो निश्चित ही शहर की कई सड़कें पूरी तरह गायब हो चुकी होतीं। कहा जा रहा है कि निगम ने मरम्मत के  लिए सभी जोन कार्यालयों को सामग्री उपलब्ध करा दी है जिससे गड्ढे भरे जा रहे हैं। हालाँकि जिन सड़कों पर सर्वाधिक आवाजाही है उसके लिए कुछ नहीं किया जा रहा है। 
नवरात्र तक सड़कें बेहतर हो जाएँगी
*सड़कों की मरम्मत कराई जा रही है और कोशिश है कि नवरात्र तक सड़कें ठीक हो जाएँ। सीवर लाइन का कार्य करने वाली एजेंसियाँ और स्मार्ट सिटी भी जल्द ही मरम्मत का कार्य करना शुरू कर देंगी। 
आरके गुप्ता, कार्यपालन यंत्री नगर निगम 
 

Created On :   1 Oct 2021 3:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story