- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पटेल पर बदले पटोले के सुर कहा-वे तो...
पटेल पर बदले पटोले के सुर कहा-वे तो मेरे बड़े भाई हैं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एनसीपी नेता प्रफुल पटेल को चुनाव लड़ने की चुनौती देने वाले कांग्रेस नेता नाना पटोले के सुर बदल गए हैं। पटेल भंडारा-गोंंदिया ही नहीं देश की राजनीति में बड़ा महत्व रखते रहे हैं। उनके समर्थक उन्हें भाईजी कहते हैं। पटोले ने कहा है कि, पटेल सबके भाईजी हैं, उनके भी। अब उनका पटेल के साथ कोई विरोध नहीं है। वह तो पटेल के साथ मिलकर राजनीति में काम करेंगे। भंडारा-गोंदिया लोकसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव होने जा रहा है। प्रफुल पटेल की पत्नी वर्षा पटेल को उम्मीदवार बनाने की संभावना से जुड़े सवाल पर पटोले ने कहा-वर्षा पटेल कांग्रेस की उम्मीदवार होंगी, तो वह वर्षा पटेल का चुनाव प्रचार करेंगे। महाराष्ट्र को भाजपामुक्त करना है। प्रफुल पटेल बड़े भाई हैं। उनसे किसी भी तरह का मतभेद नहीं है। वे चुनाव प्रचार में आएंगे।
विरोध में चुनाव लड़ चुके हैं पटोले
पटोले ने सोमवार को पत्रकारों से चर्चा में यह भी कहा कि कांग्रेस नेतृत्व ने उन्हें भंडारा-गोंदिया लोकसभा क्षेत्र में उपचुनाव लड़ने की तैयारी करने को कहा है। गौरतलब है कि, पटेल के विरोध में पटोले दो बार लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं। 2009 के लोकसभा चुनाव में बतौर निर्दलीय चुनाव लड़कर वे भाजपा उम्मीदवार की पराजय का कारण बने थे। प्रफुल पटेल चुनाव जीते थे। 2014 के चुनाव में पटोले ने भाजपा उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़कर प्रफुल पटेल को पराजित कर दिया । दिसंबर 2017 में लोकसभा व भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद पटोले की ओर से पटेल का विरोध जारी था। पटोले ने कहा था कि, उपचुनाव में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस या प्रफुल पटेल चुनाव लड़ेंगे, तो उनके विरोध में वे चुनाव लड़ेंगे। अन्यथा अपने समर्थक कार्यकर्ता को चुनाव लड़ने को कहेंगे।
शीघ्र गठबंधन का फैसला
पटोले के मुताबिक कांग्रेस और राकांपा मिलकर चुनाव लड़ेगी। दो दिन में गठबंधन का फैसला हो जाएगा। फैसला जो भी हो, वह उन्हें और पटेल को मान्य होगा।
Created On :   2 May 2018 1:37 PM IST