ओबीसी आरक्षण पर प्रहलाद बोले- पिछड़ों के नाम पर आग में उन्हें मत झोंकिए

Prahlad said on OBC reservation – dont throw them in the fire in the name of backwards
ओबीसी आरक्षण पर प्रहलाद बोले- पिछड़ों के नाम पर आग में उन्हें मत झोंकिए
- सबको मिलकर न्यायालय या संसद में हल निकालना होगा ओबीसी आरक्षण पर प्रहलाद बोले- पिछड़ों के नाम पर आग में उन्हें मत झोंकिए

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। प्रदेश में चल रही ओबीसी आरक्षण को लेकर पंचायत के बीच केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि पिछड़ों के नाम पर आग में उन्हें मत झोंकिए। मैं पिछड़ों की लड़ाई लड़ता हूं और अच्छे से समझता भी हूं। मुझे लगता है कि ओबीसी आरक्षण की लड़ाई सबको साथ मिलकर लडऩा होगा। हम सब मिलकर न्यायालय में जाएं या फिर संसद में जाएं, इसके अलावा तीसरा रास्ता नहीं है। शनिवार को छिंदवाड़ा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में शामिल होने पहुंचे प्रहलाद पटेल ने सर्किट हाऊस में प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया के सवालों पर यह बात कही।
श्री पटेल ने कहा कि मप्र के घटनाक्रम को देखेंगे तो वर्ष 2009 में न्यायालय ने कहा था कि आप आयोग के जरिए अपने रास्ते तय कीजिए। उस समय राज्य में आयोग बन सकता था या नहीं यह विवाद का विषय हो सकता है।  दुर्भाग्य से वह यहां नहीं हो पाया, क्योंकि राष्ट्रीय स्तर पर आयोग नहीं रहा होगा। श्री पटेल ने कहा कि ओबीसी आयोग के गठन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की। कहा कि इस समस्या की जड़ पिछड़ा वर्ग आयोग को देश में संवैधानिक दर्जा नहीं मिल पाना है, अब वह व्यवस्था पीएम मोदी ने दी है।
श्री पटेल ने कहा बिहार चुनाव में आरक्षण है। देश की संसद में नौकरियों पर 27 प्रतिशत आरक्षण की बात कही, लेकिन निर्वाचन में यह होगा कि नहीं स्पष्ट नहीं है। ओबीसी वर्ग के लिए चिंता जताते हुए कहा कि मेडिकल में एडमिशन की काउंसिलिंग रुकी हुई है। यूपीएससी के रिजल्ट नहीं आए। उन्होंने कहा कि फास्ट ट्रैक पर जाकर काम करने की आवश्यकता है। बेहतर होगा कि सभी एक साथ मिलकर न्यायालय या फिर संसद के जरिए हल निकालें।

Created On :   25 Dec 2021 11:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story