एनआरसी और सीएए के मुद्दे पर मुख्यमंत्री से मिले प्रकाश आंबेडकर 

Prakash Ambedkar meets Chief Minister on NRC and CAA issue
एनआरसी और सीएए के मुद्दे पर मुख्यमंत्री से मिले प्रकाश आंबेडकर 
एनआरसी और सीएए के मुद्दे पर मुख्यमंत्री से मिले प्रकाश आंबेडकर 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वंचित बहुजन आघाडी प्रमुख प्रकाश आंबेडकर ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। मंगलवार को मातोश्री में आंबेडकर ने मुख्यमंत्री से राष्ट्रीय नागरकि रजिस्टर (एनआरसी) और संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर चर्चा की। पत्रकारों से बातचीत में आंबेडकर ने कहा कि मुझे मुख्यमंत्री ने मुलाकात के लिए बुलाया था। हमने मुख्यमंत्री को वंचित बहुजन आघाडी और विभिन्न संगठनों की ओर से एनआरसी व सीएए के विरोध में 26 जनवरी को दादर टीटी पर किए जाने वाले धरना प्रदर्शन के बारे में जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने हमसे धरना प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से करने का आग्रह किया। हमने आश्वासन दिया कि धरना शांतिपूर्ण होगा।

आंबेडकर ने कहा कि भाजपा और आरएसएस के तरफ से प्रचार किया जा रहा है कि एनआरसी व सीएए मुस्लिमों के विरोध में है। यह बात पूरी तरह झूठी है। एनआरसी व सीएए के कारण  मुस्लिम समाज के लोग परेशान होंगे। इसमें कोई दो राय नहीं है पर एनआरसी व सीएए से लगभग 40 प्रतिशत हिंदू समाज के लोग भी प्रभावित होंगे। धनगर समाज, घुमंतु जाति व जनजाति और आदिवासी समाज के लिए लोगों पर असर पड़ेगा। आंबेडकर ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री को राज्य में डिटेंशन कैंप बनाने के बारे में जानकारी दी। इस पर मुख्यमंत्री ने हमें एक समिति बनाकर डिटेंशन कैंप के बारे में पता लगाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि समिति को सरकार की ओर से मान्यता दी जाएगी। यह समिति डिटेंशन कैंप का पता लगाकर जनता को इसकी जानकारी पहुंचाएं। 

 

Created On :   24 Dec 2019 2:57 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story