प्रकाश आंबेडकर ने कहा - मुस्लिमों को मिले 5 फीसदी आरक्षण, निकालेंगे मोर्चा 

Prakash Ambedkar said - 5 percent reservation for Muslims
प्रकाश आंबेडकर ने कहा - मुस्लिमों को मिले 5 फीसदी आरक्षण, निकालेंगे मोर्चा 
प्रकाश आंबेडकर ने कहा - मुस्लिमों को मिले 5 फीसदी आरक्षण, निकालेंगे मोर्चा 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मराठा आरक्षण, ओबीसी के राजनीतिक आरक्षण और पदोन्नति में आरक्षण को लेकर गरमाई राजनीति के बीच वंचित बहुजन आघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने मुस्लिम समाज को  5 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की है। बुधवार को मुंबई मराठी पत्रकार संघ में पत्रकारों से बातचीत में आंबेडकर ने कहा कि सरकार मुस्लिम समाज को शिक्षा में 5 प्रतिशत आरक्षण लागू करने का फैसला करे। इस पर सरकार को जगाने के लिए वंचित बहुजन आघाड़ी और रजा आकादमी की ओर से मानसून अधिवेशन के पहले दिन 5 जुलाई को विधानभवन पर विराट मोर्चा निकाला जाएगा।

इस मोर्चे में मुस्लिम समाज के विभिन्न संगठन शामिल होंगे। आंबेडकर ने कहा कि पूर्व की आघाड़ी सरकार के मुस्लिम समाज को शिक्षा में 5 प्रतिशत आरक्षण को बाम्बे हाईकोर्ट ने कायम रखा था। अब महाविकास आघाड़ी सरकार इस फैसले को लागू करे। आंबेडकर ने कहा कि भाजपा की हिंदू और मुस्लिमों को विभाजित करने की रणनीति रही है। इसके लिए मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाओं को भड़काने का प्रयास किया जा सकता है। इसलिए इससे संबंधित निजी विधेयक का मसौदा विधान परिषद में लोकभारती के सदस्य कपिल पाटील मानसून अधिवेशन में सदन में पेश करेंगे। 

 

Created On :   30 Jun 2021 10:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story