सेंट्रल जीएसटी के मुख्य आयुक्त बने प्रमोद कुमार अग्रवाल

Pramod Kumar Agarwal becomes the Chief Commissioner of Central GST
सेंट्रल जीएसटी के मुख्य आयुक्त बने प्रमोद कुमार अग्रवाल
सेंट्रल जीएसटी के मुख्य आयुक्त बने प्रमोद कुमार अग्रवाल

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) के प्रधान आयुक्त प्रमोद कुमार अग्रवाल को बुधवार को सेंट्रल जीएसटी के मुख्य आयुक्त पर पदोन्नत किया गया। उन्होंने अपना कार्यभार संभाल लिया है। अग्रवाल भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) में 1988 बैच के अधिकारी हैं। नागपुर जोन को ‘सबका विश्वास योजना’ में देश में दूसरे स्थान पर लाने में उनका बड़ा योगदान है। 

लक्ष्य को आसानी से पार किया
अग्रवाल ने अगस्त 2019 में जबलपुर से पदोन्नत और स्थानांतरित होने के बाद नागपुर में प्रधान आयुक्त का पदभार ग्रहण किया था। उन्होंने सरकार की ‘सबका साथ, सबका विश्वास’ योजना के तहत 5400 व्यापारियों तक पहुंचने के लक्ष्य को आसानी से पार किया। करीब 7 हजार से अधिक व्यापारियों तक पहुंचकर 350 करोड़ राजस्व की वसूली की। इससे नागपुर जोन देश में दूसरे स्थान पर पहुंचा। श्री अग्रवाल के अनुसार,  कार्यभार संभालने के बाद विचार गोष्ठियों के माध्यम से चेंबर के सदस्यों, व्यापारियों, कर-सलाहकारों आदि से सीधा संपर्क कर उनका समाधान किया। राजस्व विभाग को सेवा विभाग बनाने की ओर मेरा ध्यान रहा है। उनकी कार्यशैली से प्रेरित होकर कार्यालय में एक सकारात्मकता का भाव निर्माण भी हुआ। वर्तमान मुख्य आयुक्त एच.एस. भीमाशंकर के साथ ही मुख्य आयुक्त के पद पर पदस्थ हैं। जल्द ही किसी एक को स्थानांतरित कर अन्य जगह मुख्य आयुक्त की जिम्मेदारी दी जाएगी।

Created On :   2 Jan 2020 8:32 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story