कांग्रेस को मुझसे ज्यादा नेतृत्व की जरूरत, पीके को दिया था कमेटी से जुड़ने का प्रस्ताव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (पीके) ने आखिरकार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का पार्टी में शामिल होने का ऑफर ठुकरा दिया है। ऑफर ठुकराने के साथ ही पीके ने कांग्रेस को यह नसीहत भी दी है कि पार्टी को मुझसे ज्यादा सामूहिक इच्छाशक्ति और नेतृत्व से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए परिवर्तनकारी सुधारों की जरूरत है। कांग्रेस और प्रशांत किशोर के बीच पिछले कई दिनों से बातचीत चल रही थी। दरअसल कांग्रेस ने प्रशांत किशोर को पार्टी की इंपावर्ड ऐक्शन कमेटी से जुड़ने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन उन्होने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया। जानकारी के मुताबिक पीके कांग्रेस में काम करने की पूरी आजादी चाहते थे। उन्होने कांग्रेस के प्रस्ताव को ठुकराते हुए कहा, ‘मैंने कांग्रेस के एंपवार्ड ऐक्शन ग्रुप के हिस्से के तौर पर पार्टी में शामिल होने का प्रस्ताव ठुकरा दिया है’। एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘मेरी एक विनम्र सलाह है कि गहरी जड़ें जमा चुकीं संरचनात्मक समस्याओं और बड़े सुधारों के लिए पार्टी को मुझसे ज्यादा नेतृत्व और सामूहिक इच्छाशक्ति की जरूरत है’।
सुरजेवाला ने पीके के सुझावों की सराहना की
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी मंगलवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी कि पीके कांग्रेस में शामिल नहीं होंगे। सुरजेवाला ने कहा, ‘प्रशांत किशोर ने स्वयं कांग्रेस में शामिल होने से इंकार कर दिया है। प्रशांत किशोर के प्रजेंटेशन और उनसे कई मुद्दों पर व्यापक चर्चा के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एंपावर्ड ऐक्शन ग्रुप 2024 बनाया था, उन्हें विशिष्ट जिम्मेदारी के साथ इस समूह से जुड़ने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन उन्होने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। हम पार्टी के प्रति उनके सुझावों और प्रयासों की प्रशंसा करते हैं’। बता दें कि सोनिया गांधी ने पीके को कांग्रेस में शामिल करने और उनके 2024 के लिए मिशन के प्रस्तावित विजन को आगे बढ़ाने पर विचार करने के लिए समिति का गठन किया था। इस 13 सदस्यीय समिति ने अपनी रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष को सौंप दी थी। पीके ने भले ही कांग्रेस में शामिल होने से मना कर दिया है, परंतु अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वे गुजरात, हिमाचल प्रदेश सहित चुनाव वाले अन्य राज्यों में पार्टी के साथ जुड़ेंगे या नहीं।
Created On :   26 April 2022 8:39 PM IST