गर्भवती नाबालिग को पत्नी बताकर भर्ती कराया, डॉक्टर की सूचना पर खुला मामला, केस दर्ज

Pregnant minor admitted as wife, case open on doctors information, case registered
गर्भवती नाबालिग को पत्नी बताकर भर्ती कराया, डॉक्टर की सूचना पर खुला मामला, केस दर्ज
मृत नवजात को दिया जन्म, दुराचार का आरोपी गिरफ्तार गर्भवती नाबालिग को पत्नी बताकर भर्ती कराया, डॉक्टर की सूचना पर खुला मामला, केस दर्ज

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। नवेगांव के एक युवक ने अपनी पत्नी बताकर प्रसव पीड़ा से जूझ रही गर्भवती नाबालिग को जिला अस्पताल के गायनिक वार्ड में भर्ती कराया। शनिवार सुबह लगभग 15 वर्षीय नाबालिग ने मृत नवजात को जन्म दिया। ड्यूटी डॉक्टर ने नाबालिग के गर्भवती होने की सूचना अस्पताल चौकी को दी। जांच में खुलासा हुआ कि नाबालिग के साथ दुराचार की वारदात हुई है। नाबालिग से दुराचार करने वाले युवक को अस्पताल चौकी पुलिस ने कोतवाली के हवाले किया।
पुलिस ने बताया कि नवेगांव थाना क्षेत्र के एक गांव के 23 वर्षीय विष्णु ने अपनी पत्नी बताकर गर्भवती नाबालिग को गायनिक वार्ड में भर्ती कराया था। नाबालिग ने शनिवार को एक मृत नवजात को जन्म दिया था। ड्यूटी डॉक्टर ने मामले से अस्पताल चौकी को अवगत कराया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि युवक ने आमला से नाबालिग को लाकर अपने घर पर रखा था। गर्भवती होने पर शनिवार को उसे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया था। पुलिस ने मृत नवजात का पीएम कराया है। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।
दुष्कर्म का मामला दर्ज, युवक गिरफ्तार-
सीएसपी मोतीलाल कुशवाहा ने बताया कि अस्पताल से मिली सूचना के आधार पर युवक के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला नवेगांव का होने की वजह से शून्य पर कायमी कर प्रकरण नवेगांव थाना भेजा जा रहा है।

Created On :   19 Feb 2022 11:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story