BA की एग्जाम में 50-50 फॉर्मूला लागू करने की तैयारी

Preparation for applying the 50-50 Formula in BA Examination
BA की एग्जाम में 50-50 फॉर्मूला लागू करने की तैयारी
BA की एग्जाम में 50-50 फॉर्मूला लागू करने की तैयारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कॉलेजों को आधे सेमेस्टर की परीक्षा की जिम्मेदारी सौंपने के राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के निर्णय को एक बार फिर हवा मिली है। करीब दो वर्ष पूर्व ऐसे ही प्रयास में विवि नाकाम रहा था। कॉलेज प्राचार्यों ने विवि की इस तैयारी का विरोध किया था। अब करीब दो वर्ष बाद विश्वविद्यालय बीए की पाठ्यक्रम में परीक्षा का 50-50 फॉर्मूला लागू करने की तैयारी में है। आगामी जुलाई में यह नया फार्मूला लागू करने की तैयारी की जा रही है। बता दे कि, कॉलेजों को आधी परीक्षाओं की जिम्मेदारी देने का फैसला यूनिवर्सिटी ने  दिसंबर 2016 में लिया था।

एकेडेमिक काउंसिल (एसी) की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय को मंजूरी मिली थी। फैसला हुआ था कि वर्ष 2017-18 शैक्षणिक सत्र से आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स कॉलेजों के अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों की प्रथम, तीसरे और चाैथे सेमेस्टरों की परीक्षाएं कॉलेजों में ही होंगी। इसी तरह दूसरे, पांचवें और छठवें सेमेस्टर की परीक्षा विवि लेगा। इस निर्णय के क्रियान्वयन के लिए विवि के प्र-कुलगुरु डॉ. प्रमोद येवले की अध्यक्षता में समिति गठित की गई थी, लेकिन प्राचार्य वर्ग की ओर से इसका विरोध हुआ था।

डॉ. बबनराव तायवाडे के नेतृत्व में प्राचार्यों के प्रतिनिधि मंडल ने विवि कुलगुरु डॉ.सिद्धार्थविनायक काणे से मिलकर कई प्रकार की परेशानियां गिनाई थी। कॉलेजों में पर्याप्त स्टाॅफ, सुविधाएं न होने से लेकर लंबे समय तक चलने वाले परीक्षा सत्र और वर्कलोड का हवाला देकर परीक्षाओं की जिम्मेदारी लेने से इंकार किया गया था। तभी से यह योजना ठंडे बस्ते में थी। जिसे अब दोबारा फिर गति मिली है।

महाराष्ट्र वेटरनरी काउंसिल के अध्यक्ष बने डॉ. पोहरकर
महाराष्ट्र वेटरनरी काउंसिल के अध्यक्ष पद के लिए 25 मार्च को हुए चुनाव में डॉ. अजय गोविंदराव पोहरकर ईश्वर चिट्ठी से विजयी घाेषित हुए। परिषद में 11 सदस्य हैं। इसमें माफसु के कुलगुरु अनुपस्थित रहे। चुनाव में डा. पोहरकर व राज्य पशुवैद्यकिय अधिकारी डॉ. अनिल महाजन के बीच हुए मुकाबले में दाेनों को 5-5 वोट मिले थे। जिसके बाद ईश्वर चिट्ठी से फैसला लिया गया। यह चुनाव पशुसंवर्धन आयुक्त की निगरानी में संपन्न हुए।

Created On :   28 March 2019 12:37 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story