तीसरी लहर की तैयारी : एम्स में बच्चों के लिए दो वार्ड में होगी 75 बेड की व्यवस्था

Preparation for third wave: 75 beds will be arranged in two wards for children in AIIMS
तीसरी लहर की तैयारी : एम्स में बच्चों के लिए दो वार्ड में होगी 75 बेड की व्यवस्था
तीसरी लहर की तैयारी : एम्स में बच्चों के लिए दो वार्ड में होगी 75 बेड की व्यवस्था

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या कम हो चुकी है। तीसरी लहर आने की आशंका जताते हुए विशेषज्ञों ने बच्चों पर संक्रमण का असर ज्यादा होने की जानकारी दी है। प्रशासन सुरक्षा के मद्देनजर इससे निपटने के लिए लगातार तैयारियां कर रहा है। एम्स ने पीडियाट्रिक बेड बढ़ाने की तैयारी कर दी है। इससे पहले एम्स में एक भी पीडियाट्रिक बेड नहीं था। इसके लिए ऑर्डर दिया गया है।

जिले में 45 हजार से अधिक बच्चे हुए थे संक्रमित

दूसरी लहर के दौरान जिले में 45 हजार से अधिक बच्चे संक्रमित हुए थे। अब तीसरी लहर में विशेषज्ञों ने बच्चों के अधिक संक्रमित होने की आशंका जताई है। ग्रामीण क्षेत्र में आने वाले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान केंद्र (एम्स) में तीसरी लहर से निपटने की तैयारियां की जा रही हैं। बच्चों के लिए 75 बेड के दो वार्ड तैयार किए जा रहे हैं और पीडियाट्रिक वेंटिलेटर की खरीदी का ऑर्डर भी दिया गया है, लेकिन इसकी डिलीवरी होने में अभी एक से डेढ़ माह का समय लगने की जानकारी दी गई है।

डॉ. विभा दत्ता, निदेशक, एम्स के मुातबिक बच्चों के लिए 75 बेड के 2 वार्ड तैयार किए जा रहे हैं। इसके लिए वेंटिलेटर का ऑर्डर दिया गया है। जो एक से डेढ़ माह में आ जाएंगे।

Created On :   13 Jun 2021 4:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story