नागपुर में जोरों से चल रही विधानसभा सत्र की तैयारी

Preparation of the Legislature session will held in Nagpur
नागपुर में जोरों से चल रही विधानसभा सत्र की तैयारी
नागपुर में जोरों से चल रही विधानसभा सत्र की तैयारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। इस शहर को महाराष्ट्र की उपराजधानी का दर्जा मिला हुआ है। हर साल दिसंबर महीने में यहां विधानमंडल का शीतसत्र आयोजित किया जाता है। इस दौरान राज्यभर के विधायक और मंत्री यहां रहते हैं। लगभग 15 दिनों तक चलने वाले शीतसत्र से पहले विधानभवन, मंत्रियों के निवास रवि भवन और नाग भवन में मरम्मत के कार्य किये जाते हैं। इस साल विधानमंडल का मॉनसून सत्र संतरानगरी में होने जा रहा है। 4 जुलाई से शुरू हो रहे सत्र के लिए तैयारी शुरू हो गई है। रवि भवन के जहां कर्मचारी अपने कार्यों को अंजाम देने में जुटे हैं। हर काम की निगरानी अधिकारी कर रहे हैं।

Created On :   17 Jun 2018 3:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story