खेतों में होने वाली बीमारियों से मिलकर लड़ने की तैयारी करें-सीएम फडणवीस

Prepare to fight with diseasesof farm fields - CM Fadnavis
खेतों में होने वाली बीमारियों से मिलकर लड़ने की तैयारी करें-सीएम फडणवीस
खेतों में होने वाली बीमारियों से मिलकर लड़ने की तैयारी करें-सीएम फडणवीस

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि कपास पर लगने  वाली गुलाबी बोंड इल्ली के संकट को दूर करने के लिए सभी मशीनरियों को मिलकर काम करना होगा।  यह संकट दोबारा निर्माण न हो इसके लिए अधिकारी अभी से ही उपाय योजनाओं पर काम करें। वे भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के  राष्ट्रीय म़ृदा सर्वेक्षण व भूमि उपयोग नियोजन केंद्र के डा. एस. पी. रायचौधरी सभागृह में हुई कपास पर गुलाबी बोंड इल्ली के प्रबंधन व उपाय योजना बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि इसका प्रकोप रोकने के लिए सभी विभागों के अधिकारियों को मिलकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बोंड इल्ली से प्रभावित किसानों को सरकार मदद दे रही है। बोंड इल्ली पर किए जानेवाले उपायों के संदर्भ में अधिकारी सीधे किसानों से संपर्क करें।

दूध व्यवसाय को प्रोत्साहन
केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि बोंड इल्ली का प्रादुर्भाव रोकने के लिए की गई उपाय योजना व तकनीक किसानों तक पहुंचाई जाए। सूचना पुस्तिकाआें के माध्यम से इसका व्यापक प्रचार-प्रसार होना चाहिए। राज्य में दूध व्यवसाय को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। राज्य के कृषि मंत्री पांडुरंग फुंडकर, कृषि विभाग के अतिरिक्त सचिव विजयकुमार, केंद्रीय कपास संशोधन संस्था के संचालक डा. विजय वाघमारे, वसंतराव नाईक मराठवाडा कृषि विद्यापीठ के कुलगुरु डा. बी. व्यंकटेश्वरलु ने बोंड इल्ली से बचने के उपाय के संबंध में जानकारी दी। किसानों को नकली बीज के इस्तेमाल से बचने की सलाह दी।  पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ के कुलगुरु डा. विलास भाले, गुजरात कृषि विभाग के उपसंचालक पी. बी. खिस्तारिया ने गुलाबी बोंड इल्ली के प्रादुर्भाव रोकने के लिए किए गए उपायों का प्रेजेंटेशन पेश किया। पवनार के किसान डा. नंदकिशोर तोटे व सड़क अर्जुनी के किसान देवाजी बनकर ने भी विचार व्यक्त किए।

ये थे उपस्थित
इस अवसर पर प्रमुखता से पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, कृषि मूल्य आयेाग के अध्यक्ष पाशा पटेल, विधायक रणधीर सावरकर, विधायक आशीष देशमुख, विजय जावंधिया, कृषि आयुक्त विजय झा़डे, विभागीय आयुक्त अनूपकुमार, जिलाधीश अश्विन मुदगल व कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। आभार राज्य के कृषि राज्यमंत्री सदाभाऊ खोत ने माना। 

एनओएफपीसी ब्रांड का विमोचन 
कपास पर गुलाबी बोंड इल्ली का प्रकोप रोकने के लिए किए गए विविध उपायों के संदर्भ की पुस्तिका, सूचना-पत्रक व पोस्टर के अलावा ‘आत्मा’ नागपुर के मार्फत विकसित की गई एनआेएफपीसी ब्रांड का विमोचन अतिथियों के हाथों किया गया। 

Created On :   23 April 2018 2:28 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story