- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- एसटी में 100% कर्मचारियों की...
एसटी में 100% कर्मचारियों की उपस्थिति खतरनाक
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी शासकीय कार्यालयों में सीमित कर्मचारी बुलाए जा रहे हैं, लेकिन एसटी महामंडल के कार्यालय व वर्कशॉप में 100 प्रतिशत कर्मचारियों को बुलाया जा रहा है। जिससे कार्यालय में संक्रमण फैलने की बात से इनकार नहीं किया जा सकता है।
25 प्रतिशत बसें चल रही हैं
लगभग 4 महीने बंद रहने के बाद एसटी बसें शुरू की गई हैं। यात्रियों के नहीं मिलने से एक बस को प्रति किमी 20 रुपए से ज्यादा का घाटा सहना पड़ रहा है। अभी करीब 25 प्रतिशत ही बसें चलाई जा रही हैं। ड्राइवर, कंडक्टर तो 25 प्रतिशत आ रहे हैं, लेकिन कार्यालय व वर्कशॉप में 100 प्रतिशत कर्मचारियों को बुलाया जा रहा है। इससे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं। नियमानुसार शासकीय विभागों में प्रतिदिन 15 से 30% ही कर्मचारियों को बुलाया जा सकता है।
ख्याल रखा जा रहा
निलेश बेलसरे, विभाग नियंत्रक, एसटी महामंडल के मुताबिक बस अति आवश्यक सुविधा में शामिल होने से हमें पूरे कर्मचारियों को बुलाने की अनुमति है। ऐसे में कार्यालय व वर्कशॉप में पूरे कर्मचारियों को बुलाया जा रहा है। वहीं मास्क, सैनिटाइजेशन आदि का ख्याल रखा जा रहा है। बस पूरी तरह से शुरू नहीं हुई हैं। इसलिए 25 प्रतिशत ड्राइवर व कंडक्टर को बुलाया जा रहा है।
Created On :   13 Sept 2020 5:22 PM IST