राष्ट्रपति 25 से 28 दिसंबर तक दीव का दौरा करेंगे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रपति सचिवालय राष्ट्रपति 25 से 28 दिसंबर तक दीव का दौरा करेंगे। राष्ट्रपति 25 दिसंबर, 2020 को दीव में जालंधर सर्किट हाउस का उद्घाटन करेंगे। राष्ट्रपति 26 दिसंबर, 2020 को दीव में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास/ उद्घाटन करेंगे। इनमें दीव के आईआईआईटी वडोदरा- अंतर्राष्ट्रीय परिसर के पहले शैक्षणिक सत्र का उद्घाटन, घोघला के कमलेश्वर स्कूल का उद्घाटन, सौदवाड़ी में एक स्कूल के निर्माण के लिए आधारशिला, दीव सिटी वॉल पर 1.3 किलोमीटर हेरिटेज वॉक-वे में सुधार, धरोहर स्थलों (जम्पा और बाजार) का संरक्षण एवं मोहरे की बहाली, फोर्ट रोड पर फल एवं सब्जी बाजार का उन्नयन और दीव जिले के पूरे शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एकीकृत नगरपालिका ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली के लिए विकास परियोजना का उद्घाटन शामिल हैं। उसी दिन राष्ट्रपति आईएनएस खुखरी स्मारक का भी उद्घाटन करेंगे। राष्ट्रपति 27 दिसंबर, 2020 को लाइट एंड साउंड शो का उद्घाटन करने के लिए दीव फोर्ट का दौरा करेंगे। राष्ट्रपति 28 दिसंबर, 2020 को नई दिल्ली लौट जाएंगे।
Created On :   25 Dec 2020 2:39 PM IST