काम न आई पूर्व की तैयारी, बारिश में सड़क पर बहा नाली का पानी

Previous preparations did not work, drain water flowing on the road in the rain
काम न आई पूर्व की तैयारी, बारिश में सड़क पर बहा नाली का पानी
नगरपालिका की कामचलाऊ व्यवस्था काम न आई पूर्व की तैयारी, बारिश में सड़क पर बहा नाली का पानी

डिजिटल डेस्क,शहडोल। बारिश से पहले नालियों की सफाई और पानी निकासी के लिए नगर पालिका ने अभियान तो चलाया, लेकिन आमजनों की सुविधा के लिहाज से यह अभियान काम न आया। शहर में शनिवार को तेज बारिश के बाद नगर पालिका की कामचलाऊ तैयारी से नागरिकों को परेशानी हुई। शहर में कई स्थान ऐसे रहे जहां पर नाली का गंदा पानी सड़कों पर बहने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रविवार को भी जगह-जगह जाम नाली और कचरे से नागरिकों को परेशानी हुई।

भाजपा पार्षद के घर के सामने नाली जाम-

भाजपा पार्षद संतोष लोहानी के घर के सामने वाली गली पर जाम नाली से लोग परेशान हैं। पार्षद के घर से साईं मंदिर पहुंच पर कचरा भी नहीं उठा। नागरिकों ने बताया कि नालियों की सफाई नहीं होने के कारण संक्रमण से फैलने वाली बीमारियों का खतरा बना रहता है।  

घरौला मोहल्ला में सफाई की अनदेखी-

घरौला मोहल्ला में बुढ़ार चौक रोड से कुलपति निवास पहुंच मार्ग पर जाम नाली के कारण आसपास के रहवासियों को परेशानी हो रही है। नागरिकों ने बताया कि घरौला मोहल्ला में कई ऐसी गलियां हैं, जहां बेहतर सफाई नहीं होने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बुढ़ार चौक से बस स्टैंड रोड और आशीर्वाद कॉलोनी में सड़क पर भरा पानी-

बारिश के बाद जल निकासी में लापरवाही भी सामने आई। बुढ़ार चौक से बस स्टैंड रोड और आशीर्वाद कॉलोनी में कई स्थानों पर सड़कों पर पानी भर गया। यहां जल निकासी पर नागरिकों ने सवाल उठाए। कहा कि सड़क निर्माण से लेकर सफाई में बड़ी राशि खर्च होने के बाद भी व्यवस्था बेहतर नहीं है। आमजन परेशान हो रहे हैं।

बेहतर कर रहे व्यवस्था-

सफाई और जल निकासी में व्यवस्था बेहतर कर रहे हैं। कुछ ट्रांसफर भी कर रहे हैं, जिससे नागरिकों को बेहतर व्यवस्था मिल सके।
अमित तिवारी (सीएमओ नगर पालिका)
 

Created On :   20 Jun 2022 1:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story