- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- रामनवमी के बाद दाम में और उछाल आने...
रामनवमी के बाद दाम में और उछाल आने के आसार
डिजिटल डेस्क, नागपुर. गर्मी बढ़ने के साथ ही शहर में सब्जियों की आवक कम होने लगी है, परिणामस्वरूप बाजार में सब्जियों के दाम बढ़ने लगे हैं। नवरात्र और रमजान माह शुरू होने के कारण इस सप्ताह बाजार में ग्राहकी थोड़ी घटी है, रामनवमी के बाद फिर एक बार ग्राहकी बढ़ेगी। आवक घटने के कारण हरी सब्जियों के दाम में उछाल आया है। थोक बाजार में मेथी 40 रुपए प्रति किलो तक बिक रही है, वहीं नींबू 10 से 15 रुपए प्रति नग तक बिक रहा है। खुदरा बाजार में हरी मिर्च 60 रुपए, धनिया 50, करेला, भिंडी, कटहल जैसी सब्जियां 50 से 60 रुपए प्रति किलो बिक रही हैं। सब्जियों के आढ़तिया सोनू भैसे ने बताया कि सब्जियों का मार्केट काफी अच्छा है, शादी-ब्याह की भी डिमांड है, लेकिन नवरात्र और रमजान माह शुरू होने के कारण ग्राहकी कम हुई है। रामनवमी के बाद से बाजार में ग्राहकी बढ़ने की संभावना है।
सब्जियों के थोक भाव किलो आधार पर हैं, हालांकि सौदे प्रति मन (40 किलो) के आधार पर होते हैं।
सब्जियां थोक भाव खुदरा भाव
प्रति किलो प्रति किलो
टमाटर 8-10 12-15
फूल गोभी 15-20 25-30
पत्ता गोभी 10 15
हरी मिर्ची 40 60
धनिया 30-35 60
शिमला मिर्च 35 45
बैंगन 10-12 15
मेथी 40 60
मूली 15-20 35
गाजर 15 25
करेला 40-45 60
भिंडी 40 60
सब्जियां थोक भाव खुदरा भाव
प्रति किलो प्रति किलो
चवला फल्ली 25-30 35-40
गवाल फल्ली 25-30 35-40
कटहल 20-25 35
कद्दू 15 25
लौकी 8-10 15
ककड़ी 15 20
परवल 30-35 50
टिंडा 30-35 50
कैरी 40 60
Created On :   10 April 2022 3:16 PM IST