35% तक बढ़े पटाखों के दाम- जोश पर असर नहीं, 9 होलसेल और 800 से ज्यादा खुदरा विक्रेता

Prices of firecrackers increased by 35% - no effect on Josh, 9 wholesalers and more than 800 retailers
35% तक बढ़े पटाखों के दाम- जोश पर असर नहीं, 9 होलसेल और 800 से ज्यादा खुदरा विक्रेता
महंगाई 35% तक बढ़े पटाखों के दाम- जोश पर असर नहीं, 9 होलसेल और 800 से ज्यादा खुदरा विक्रेता

डिजिटल डेस्क, नागपुर. दीपावली की भीड़ से बाजार गुलजार हैं। कहीं पटाखे आकर्षित कर रहे, तो कहीं मिठाइयां लुभा रहीं। बताया जा रहा है कि इस साल पटाखों के दाम 30 से 35 प्रतिशत तक बढ़े हैं। पटाखों के निर्माण में बड़ी मात्रा में कागज का प्रयोग होता है। उसी प्रकार केमिकल के भी भाव काफी बढ़ गए हैं, परिणामस्वरूप इस साल पटाखों के दाम में अच्छा-खासा उछाल आया है। पटाखों के थोक व्यापारी गोपीचंद बालानी ने बताया कि लोगों की रूचि अब ज्यादा आवाज वाले पटाखों को लेकर काफी कम हुई है। पटाखों को नए रूप और रंग में ढालकर ग्राहकों के सामने पेश किया जाता है। बाजार में मल्टीशॉट पटाखों की मांग बढ़ी है। उसी प्रकार रेगुलर आइटम्स, जिनमें फुलझरी, चकरी, अनार आदि की मांग अच्छी है।   शहर में पटाखों के 9 थोक और 1000 से अधिक खुदरा विक्रेता हैं। दीपावली समाप्त होने के बाद कंपनियों को पटाखों के लिए आर्डर डाल दिए जाते हैं। यह काम पूरी तरह से एडवांस पेेमेंट में चलता है। 

Created On :   23 Oct 2022 3:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story