रोजगार मेले में 368 प्रतिभागियों का किया गया प्राथमिक चयन
डिजिटल डेस्क, बुलढाणा. जिला कौशल्य विकास, रोजगार व उद्योजकता मार्गदर्शन केंद्र के बुलढाणा में आयोजित मेले में कुल ६३५ उम्मीदवारों ने पंजीयन किया था, इस में ४५३ उम्मीदवारों ने मुलाकाते दी थी। उनमे से ३६८ उम्मीदवारों का प्राथमिक चयन किया गया। तथा ९ उम्मीदवारों को मेले में ही ऑफरलेटर दिया गया। जिला कौशल्य विकास, रोजगार व उद्योजकता मार्गदर्शन केंद्र, मॉडेल करिअर सेंटर, बुलढाणा व बुलढाणा नगर पालिका की ओर से रोजगार मेले का आयोजन किया गया था।
इस समय जिलाधिकारी डॉ. ह. पि. तुम्मोड, जिला पुलिस अधीक्षक सांरग आवाड, बुलढाणा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य विष्णू बचाटे, जिला उद्योग केंद्र के महाव्यवस्थापक सुनील पाटील, मुख्याधिकारी गणेश पांडे, जिला कौशल्य विकास रोजगार व उद्योजकता मार्गदर्शन केंद्र की सहायक आयुक्त प्रांजली बारस्कर, वसंत पालवे उपस्थित थे। उपस्थित युवाओं को मार्गदर्शन करते हुए विधायक संजय गायकवाड ने बताया की, युवाओं ने अल्प उत्पाद से व्यवसाय करना चाहिए। कोई भी कार्य बडा या छोटा नहीं होता, बल्कि अपना आत्मसम्मान बडा होता है। प्राप्त अवसरों का सकारात्मक विचार करना चाहिए। युवक नोकरी स्विकारे अथवा स्वयं का व्यवसाय शुरू कर अन्य युवाओं को रोजगार प्रदान करें एेसा आवाहन भी उन्होंने किया। जिलाधिकारी डॉ. तुम्मोड ने अपने अध्यक्षीय भाषण में युवको ने घर से बाहर निकलने की मानसिकता रखनी चाहिए इससे जीवन में प्रगति साधी जा सकती है, आत्मविश्वास में वृध्दि होती है।
जिला पुलिस अधीक्षक आवाड ने बताया कि युवकों ने गरूड की भांति आकाश में उड़ान भरने की कोशिश करनी चाहिए, तभी आकाश की उंचाई का पता लग सकता है। युवकों ने प्राप्त अवसरों का लाभ उठाना जरूरी है, एेसा बताया। नप मुख्याधिकारी गणेश पांडे ने प्रस्तावना में मेले में १६ कंपनियों ने सहभाग लेकर १ हजार से अधिक पदों को अधिसूचित किया है। उम्मीदवार इस अवसर का लाभ ले एैसा आवाहन किया गया है। कार्यक्रम का संचालन योगेश लांडकर ने किया तथा आभार महेंद्र सोभागे ने प्रकट किए। सम्मेलन के लिए जिला कौशल्य विकास, रोजगार व उद्योजकता मार्गदर्शन केंद्र कार्यालयीन कर्मचारी, तथा नगर परिषद की श्रीमती गायकवाड व उनकी टीम ने सफलता के लिए प्रयास किए।
Created On :   13 March 2023 2:49 PM IST