- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : 13 को...
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : 13 को साकोली आ रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी, नागुलवार ने छोड़ी एनसीपी
डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 अक्टूबर को साकोली में चुनाव सभा को संबोधित करेंगे। 16 अक्टूबर को अकोला में उनकी सभा होेगी। गौरतलब है कि गोंदिया जिले में भाजपा की राजनीति में काफी हलचल है। गोंदिया विधानसभा क्षेत्र के लिए कांग्रेस से भाजपा में आए विधायक गोपाल अग्रवाल काे भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है। लिहाजा पिछले चुनाव में भाजपा उम्मीदवार रहे विनोद अग्रवाल के नेतृत्व में भाजपा के कई कार्यकर्ता असंतोष जता रहे हैं। साकोली में कांग्रेस के नाना पटोले के मुकाबले में भाजपा ने परिणय फुके को मैदान में उतारा गया है। प्रधानमंत्री की सभा के माध्यम से पूर्व विदर्भ में भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरने का प्रयास किया जाएगा।
नागुलवार ने राकांपा छोड़ी
राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता व पूर्व सभापति राजू नागुलवार ने सोमवार को राष्ट्रवादी के प्रवक्ता पद और सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। राजू नागुलवार ने दक्षिण नागपुर से विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी की थी। यह जगह राष्ट्रवादी के हिस्से में आए, यह मांग भी की थी। लेकिन ऐन वक्त पर यह सीट कांग्रेस के लिए छोड़ दी गई। इसके बाद नागुलवार ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में आवेदन दाखिल किया था। पार्टी ने उन्हें नामांकन वापस लेने को कहा। इससे नाराज नागुलवार ने आवेदन पीछे लिया और पार्टी को भी रामराम कर दिया। राजू नागुलवार ने कहा कि शहर में राकांपा को बढ़ाने के लिए कोई प्रयास नहीं हो रहे हैं। पार्टी में अंतर्गत मतभेद हैं। चुनाव लड़ने से भी इनकार किया जाता है। कार्यकर्ताओं की भावनाएं समझी नहीं जाती। जिस कारण राष्ट्रवादी कांग्रेस से इस्तीफा दिया है। कार्यकर्ताओं से चर्चा कर एक-दो दिन में अगली दिशा तय करेंगे।
Created On :   8 Oct 2019 3:52 PM IST