मैं अपने विभाग से संतुष्ट, पीएम करेंगे रेलमंत्री का फैसला : गडकरी

Prime Minister Narendra Modi will decide the railway minister
मैं अपने विभाग से संतुष्ट, पीएम करेंगे रेलमंत्री का फैसला : गडकरी
मैं अपने विभाग से संतुष्ट, पीएम करेंगे रेलमंत्री का फैसला : गडकरी

डिजिटल डेस्क,नागपुर। रेलमंत्री बनाए जाने की खबरों के बीच परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का कहना है कि वो अपने विभाग से पूरी तरह संतुष्ट हैं। रेलमंत्री की जिम्मेदारी किसे देना है ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तय करेंगे। पीएम ही मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में फैसला लेंगे।

दरअसल गडकरी महल क्षेत्र स्थित आवास पर गणेश स्थापना के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र में अच्छा काम कर रहे हैं। उन्हें केंद्र में भी कोई जिम्मेदारी मिले तो वे जिम्मेदारी संभालने के लिए सक्षम हैं। गडकरी ने कहा कि मैं जो विभाग संभाल रहा हूं, उसमें बहुत कुछ किया जा सकता है। देश में परिवहन व्यवस्था के सुधार से आर्थिक विकास होगा। उस दिशा में काम भी किया जा रहा है। अमेरिका में इंफ्रास्ट्रक्चर विभाग में रेल, एविएशन, जलमार्ग व सड़क मार्ग का संयुक्त काम होता है। एक विभाग में ही रेल समेत अन्य परिवहन विभाग शामिल हैं, लेकिन अन्य देशों में परिवहन विभाग अलग-अलग है। भारत में संयुक्त परिवहन विभाग का निर्णय प्रधानमंत्री ही ले सकते हैं। इस दौरान उन्होंने देशवासियों के लिए सुख समृद्धि की कामना की।

Created On :   26 Aug 2017 1:02 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story