प्रधान आरक्षक पर अवैध वसूली का आरोप, धमकी भरे ऑडियो से गर्माया मामला

Principal constable accused of illegal recovery, case heated up with threatening audio
प्रधान आरक्षक पर अवैध वसूली का आरोप, धमकी भरे ऑडियो से गर्माया मामला
प्रधान आरक्षक पर अवैध वसूली का आरोप, धमकी भरे ऑडियो से गर्माया मामला

डिजिटल डेस्कछिंदवाड़ा/परासिया। उमरेठ थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक पर ट्रैक्टर-ट्राली छोडऩे के एवज में 25 हजार रुपए लेने के आरोप की जांच चल ही रही है कि रविवार को सोशल मीडिया पर इस मामले में एक धमकी भरा ऑडियो वायरल हो गया। ऑडियो में प्रधान आरक्षक की आवाज बताई जा रही है। इस पूरे मामले की जांच डीएसपी आशुतोष द्विवेदी कर रहे है।
डीएसपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि आवेदक मेढ़की निवासी रामदास पिता रामा कुमरे के बयान दर्ज किए गए है। प्रार्थी ने बताया कि प्रधान आरक्षक ने रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ी थी। प्रधान आरक्षक द्वारा उसे थाने में बंद करने के बाद 50 हजार रुपए की मांग की गई थी। बाद में 25 हजार रुपए लेकर उसे और ट्रैक्टर-ट्राली छोड़ी गई। अब जिस प्रधान आरक्षक के खिलाफ शिकायत की गई है। उसके बयान दर्ज किए जाएंगे। इसके अलावा थाने के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। वहीं इस मामले में धमकी भरा ऑडियो प्रार्थी के दोस्त द्वारा दिया गया है। जिसकी जांच कराई जा रही है। इस मामले की जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट तैयार कर पुलिस अधीक्षक को सौंपी जाएगी।
ऑडियो वेरीफाई कराया जाएगा-
डीएसपी श्री द्विवेदी ने बताया कि ऑडियो में प्रधान आरक्षक किससे बात कर रहा है। यह वेरीफाई करने के बाद ही अगली कार्रवाई की जाएगी। यदि यह बैरीफाई हो जाता है कि ऑडियो में प्रधान आरक्षक की ही आवाज है और वह प्रार्थी को डरा धमका रहा है तो जांच रिपोर्ट में इसका भी उल्लेख होगा।
 

Created On :   10 Feb 2020 2:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story