बच्चों को दो घंटे कमरे में बंद रखा प्राचार्य ने, उत्कृष्ट विद्यालय का मामला

Principal kept children locked in room for two hours in chhindwara
बच्चों को दो घंटे कमरे में बंद रखा प्राचार्य ने, उत्कृष्ट विद्यालय का मामला
बच्चों को दो घंटे कमरे में बंद रखा प्राचार्य ने, उत्कृष्ट विद्यालय का मामला

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/चौरई। नगर के उत्कृष्ट विद्यालय में बुधवार को कक्षा नवमी और दसवीं के विद्यार्थियों को दो घंटे से अधिक समय तक 50 बच्चों को कमरे में बंद रखने का मामला सामने आया है। छुट्टी होने के एक घंटे बाद भी बच्चे जब घर नहीं पहुंचे तो पालक उन्हें ढंूढऩे के लिए निकल पड़े। बच्चों के पालकों का आरोप है कि स्कूल पहुंचने पर पता चला कि बच्चों को प्राचार्य द्वारा कमरे में बंद करके रखा गया है। पालकों ने इस संबंध में प्राचार्य सलीम खान से बातचीत की तो आरोपित है कि  प्राचार्य ने पालकों से अभद्रता करते हुए बात करने से इंकार कर दिया। उन्होंने पालकों को स्कूल से बाहर होने का फरमान सुना दिया। इस दौरान गुस्साए पालकों और प्राचार्य सलीम खान के बीच जमकर कहा सुनी भी हुई। विरोध के बाद में शाम 6.15 बजे बच्चे जब कमरे से बाहर निकाले गए तब मामला शांत हुआ। प्राचार्य के इस रवैए से नाराज होकर  पालक स्कूल से सीधे पुलिस थाने पहुंचे और प्राचार्य के खिलाफ लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। पालकों ने मोबाइल पर कलेक्टर कार्यालय, एसडीएम और बीईओ को भी घटना की जानकारी दी। पीडि़त छात्र भानु शर्मा, आयुष, आदित्य, उदित, ऋषिकेश ने बताया कि कुछ छात्रों ने कक्षा की बेंच और डेक्स अव्यवस्थित कर दी थी। शिक्षक ने प्राचार्य को इसकी जानकारी दी उसके बाद प्राचार्य ने सभी बच्चों को कमरे में बंद कर जमकर फटकार लगाई। मारने पीटने और भविष्य खराब कर देने की भी धमकी दी। बच्चों ने बताया कि उन्हें शाम 4 बजे से 6.15 बजे तक कमरे में बंद रखा गया।गौरतलब है कि एक ओर जहां स्कूलों मेें पढ़ाई का स्तर चिंताजनक रूप से नीचे जा रहा है वहीं स्कूली स्टाफ की गैरजिम्मेदाराना हरकतें बढ़ती जा रही हैं । इस मामले में जब प्रचार्य से बात की गई तो उनका कुछ दूसरा ही स्वर था उनका कहना था कि ये छात्रों के आपसी विवाद का मामला है। मैं बैठक में गया था। बैठक से लौटने पर जानकारी मिली। शिक्षक ने अगर ऐसा किया है तो उनसे जानकारी ली जाएगी।
 बच्चों को नहीं भेजेंगे स्कूल
घटना के बाद कुछ पालकों ने अपने बच्चों को कल से स्कूल नहीं भेजने का निर्णय भी लिया है। उन्होंने कहा कि जब तक प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तब तक वे अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे।
इनका कहना है
पालकों ने प्राचार्य के खिलाफ शिकायत आवेदन दिया है। मामले में जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
 रघुनाथ खातरकर, टीआई चौरई

 

Created On :   28 Sept 2017 4:04 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story