दस हजार की रिश्वत लेने वाला प्रधानाध्यापक सस्पेंड

Principal suspended for taking bribe of ten thousand
दस हजार की रिश्वत लेने वाला प्रधानाध्यापक सस्पेंड
दस हजार की रिश्वत लेने वाला प्रधानाध्यापक सस्पेंड

डिजिटल डेस्क जबलपुर । एक निलंबित शिक्षक की बहाली के एवज में दस हजार रुपए माँगने वाले कटनी के एक प्रधानाध्यापक प्रशांत चनपुरिया को संयुक्त संचालक लोक शिक्षण (जेडी) ने सस्पेंड कर दिया है। प्रधानाध्यापक और निलंबित शिक्षक के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल होने के  मद्देनजर जेडी राजेश तिवारी ने यह आदेश जारी किया। निलंबन अवधि में चनपुरिया का मुख्यालय जबलपुर रहेगा। पता चला है कि कटनी के शासकीय माध्यमिक शाला खिरहनी में पदस्थ चनपुरिया ने एक निलंबित शिक्षक की बहाली के लिए दस हजार रुपए लिए थे। 4 जनवरी 2001 को दोनों के बीच हुई बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उक्त ऑडियो जेडी तक भी पहुँचा। जेडी श्री तिवारी ने उक्त ऑडियो को सुनने के बाद पाया कि उसमें आवाज चनपुरिया की ही है। इसे मप्र सिविल सेवा आचरण नियम के खिलाफ पाते हुए श्री तिवारी ने उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।

Created On :   15 Jan 2021 9:54 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story