कर्ज के बोझ तले दबे प्रिंटिंग व्यवसायी ने की आत्महत्या, बरामद हुआ सुसाइड नोट

Printing businessman, commits suicide, suicide note recovered
कर्ज के बोझ तले दबे प्रिंटिंग व्यवसायी ने की आत्महत्या, बरामद हुआ सुसाइड नोट
जांच शुरु कर्ज के बोझ तले दबे प्रिंटिंग व्यवसायी ने की आत्महत्या, बरामद हुआ सुसाइड नोट

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नंदनवन क्षेत्र में कर्ज के बोझ तले दबे एक स्क्रीन प्रिंटिंग व्यवसायी ने शनिवार को फांसी लगा ली। उसकी बरामद सुसाइड नोट के आधार पर नंदनवन पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज किया है। मृतक श्रीकृष्ण नगर निवासी फकीरचंद माथनकर (46) है। वह स्क्रीन प्रिंटिंग का काम करता था। लॉकडाउन के दौरान व्यवसाय ठप होने के कारण उसने िकसी से कर्ज लिया था। उसकी परेशानियों का सिलसिला यहीं नहीं थमा। कोरोना होने पर उसने उपचार के लिए कर्ज लिया। इस दौरान  9 जनवरी को उसकी एकलौती बेटी केसर (16) पर खौलता पानी गिरने से वह झुलस गई। उसकी शल्यक्रिया करने के लिए भी फकीरचंद को कर्ज लेना पड़ा। लगातार कर्ज लेने से फकीरचंद कर्ज के बोझ तले इस तरह दब गया कि, उसके लिए कर्ज चुकाना असंभव हो गया। इस दौरान लेनदारों की धमकियों से भी वह काफी परेशान था। शनिवार को सुबह उसकी पत्नी वर्षा (43) काम पर और बेटी केसर कॉलेज मंे गई थी। फकीरचंद घर में अकेला था। इस दौरान मौका देख उसने सीलिंग पंखे को दुपट्टा बांधकर फांसी लगा ली। उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। एक सुसाइड नोट बरादम हुआ। जिसमें फकीरचंद ने कर्ज से त्रस्त होकर आत्मघाती कदम उठाने का जिक्र िकया है। सहायक उप-निरीक्षक धनराज मडावी ने आकस्मिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज किया।

Created On :   14 Nov 2021 12:26 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story