जिला जेल में क्षमता से ज्यादा कैदी, 150 को ट्रांसफर करने की गुहार

Prisoners exceeding capacity in district jail, request to transfer 150
जिला जेल में क्षमता से ज्यादा कैदी, 150 को ट्रांसफर करने की गुहार
जेल प्रबंधन ने डीजी को लिखा पत्र जिला जेल में क्षमता से ज्यादा कैदी, 150 को ट्रांसफर करने की गुहार

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा । कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी के बीच जिला जेल में क्षमता से अधिक कैदी मौजूद हैं। ऐसे में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कराना प्रबंधन के लिए मुश्किल हो रहा है। कोरोना की दूसरी लहर में जेलर की मौत हुई थी, 22 कैदी संक्रमित हुए थे। प्रबंधन ने एहतियात के तौर पर 150 कैदियों को अन्य जेलों में शिफ्ट करने की मांग डीजी जेल को भेजी है। हालांकि अभी तक इसका निराकरण नहीं हो सका।
जानकारी अनुसार जिला जेल में 470 कैदियों की क्षमता है। जबकि मौजूदा हालात ऐसे हैं कि यहां 750 कैदी मंगलवार को मौजूद थे। इनमें 28 महिलाएं और 78 सजायाफ्ता कैदी भी शामिल हैं। प्रबंधन ने क्षमता से ज्यादा कैदियों की स्थिति को देखते हुए 15 पेरोल के आवेदन और 150 बंदियों को अन्य जेलों में शिफ्ट करने की सिफारिश जेल मुख्यालय से की है। इस संबंध में मुख्यालय ने अब तक कोई फैसला नहीं किया है।
फैक्ट फाइल
 जिला जेल की क्षमता 470
 मौजूदा कैदी मंगलवार को 750
 सजायाफ्ता कैदी 78
पेरोल के 15 आवेदन निरस्त
जेल प्रबंधन ने 2 साल की सजा काट चुके पात्र 15 कैदियों के पेरोल का आवेदन कलेक्टर के समक्ष रखा था। जिसमें से सभी आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं। जेल मुख्यालय से भी पेरोल के दुरुपयोग की संभावना को देखते हुए लम्बी पेरोल के आदेश निरस्त कर दिए गए हैं।
इनका कहना है...
॥पेरोल के लिए जिला कलेक्टर को भेजे गए 15 आवेदन निरस्त हो गए हैं। निरस्त आवेदनों को जेल मुख्यालय भेजा जाता है। पहले ही मुख्यालय में 2 आवेदनों पर फैसला होना बाकी है। तीसरी लहर को देखते हुए 150 कैदियों को अन्य जेलों में शिफ्ट करने की मांग भी डीजी के सामने रखी गई है।
-यजुवेंद्र बाघमारे, जेल अधीक्षक


 

Created On :   22 Sept 2021 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story