3 महीने का पैरामेडिकल कोर्स, 40 चयनित

Prisoners will be treated - 3 months paramedical course, 40 selected
3 महीने का पैरामेडिकल कोर्स, 40 चयनित
कैदी करेंगे इलाज 3 महीने का पैरामेडिकल कोर्स, 40 चयनित

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सेंट्रल जेल में 40 कैदियों को 3 महीने का पैरामेडिकल कोर्स कराया जाएगा। 20 कैदियों को पहले चरण में प्रशिक्षित किया जा रहा है। सप्ताह में तीन दिन इनकी ऑनलाइन पढ़ाई होती है। एक दिन प्रैक्टिकल कराया जाता है। जेल के अधीक्षक अनूप कुमरे के अनुसार, तीन महीने का पैरामेडिकल कोर्स कैदियों को कराया जा रहा है। इस कोर्स के प्रशिक्षण के दौरान कैदियों को ड्रेसिंग करना, स्ट्रेचर पर मरीज को ले जाना, बीपी की जांच करना, बेड पर चादर व गद्दे बिछाना सहित अन्य वैद्यकीय जानकारियां दी जा रही हैं। उद्देश्य यह है कि  जेल से से रिहा होने के बाद उन्हें रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़े और वे अपने परिवार की परवरिश सही तरह से कर सकें। 

कोर्स के लिए अनिवार्यता इस प्रकार है

इस कोर्स में उन कैदियों को शामिल किया जा रहा है, जो कम से कम पांच साल की सजा काट चुके हैं, साथ ही जिनका आचरण जेल में अच्छा है। कोर्स करने वाले कैदी के लिए कम से कम 10वीं पास होना अनिवार्य है।  जेल के कैदियों को पैरामेडिकल कोर्स कराने के कदम को अनूप कुमरे अपनी तरह का पहला सार्थक प्रयास मान रहे हैं। कोर्स कर रहे इन कैदियों की सप्ताह में तीन दिन क्लास जेल में ही ऑनलाइन लगती है और बाकी एक दिन जेल के अंदर बने अस्पताल में डॉक्टर की निगरानी में  इनकी प्रैक्टिस होती है। 

 

Created On :   6 Feb 2022 3:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story