नमो एप से हो रहा निजता उल्लंघन, चव्हाण ने की रोक लगाने की मांग

Privacy violation from Namo app, Chavan demands to ban it
नमो एप से हो रहा निजता उल्लंघन, चव्हाण ने की रोक लगाने की मांग
नमो एप से हो रहा निजता उल्लंघन, चव्हाण ने की रोक लगाने की मांग

डिजिटल डेस्क, मुंबई। केंद्र सरकार द्वारा चीनी एप पर रोक लगाने के बाद अब वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने नमो ऐप पर पाबंदी लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यह एप भारतीयों की निजता का उल्लंघन कर रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आधिकारिक मोबाइल फोन ऐप्लिकेशन नमो ऐप चोरी-छिपे निजता ‘सेटिंग’ को बदल देता है और डाटा अमेरिका में तृतीय पक्ष कपंनियों को भेजता है। चव्हाण ने ट्वीट किया,‘‘ यह अच्छा है कि मोदी सरकार 59 चीनी ऐप पर पाबंदी लगाकर 130 करोड़ भारतीयों की निजता की रक्षा कर रही है। नमो ऐप भी 22 डाटा को एकत्र कर, निजता सेटिंग बदल कर और अमेरिका में तृतीय पक्ष कपंनियों को भेजकर भारतीयों की निजता का उल्लंघन करता है।’’

भारत सरकार ने सोमवार को यह कहते हुए बहुत ही लोकप्रिय टिकटॉक और यूसी ब्राउजर समेत चीनी संबंध वाले 59 ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया कि वे देश की संप्रभुतता, अखंडता और सुरक्षा के लिए नुकसानदेह हैं। यह कदम चीन के साथ सीमा पर गतिरोध तथा हाल ही में गलवान घाटी में हुए संघर्ष की पृष्ठभूमि में उठाया गया है। इस संघर्ष में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गये थे।

 

Created On :   30 Jun 2020 2:56 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story