बेरोजगारों को 5 हजार रुपए भत्ता देने विधान परिषद में लाया गया निजी विधेयक 

Private bill brought in the Legislative Council to give allowance of Rs 5 thousand to the unemployed
बेरोजगारों को 5 हजार रुपए भत्ता देने विधान परिषद में लाया गया निजी विधेयक 
पेश बेरोजगारों को 5 हजार रुपए भत्ता देने विधान परिषद में लाया गया निजी विधेयक 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने को लेकर विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे ने निजी विधेयक पेश किया है। जिसमें बेरोजगारों को प्रति महीने 5 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता देने का प्रावधान है। दानवे ने गत दिनों बजट सत्र के दौरान राज्य के युवकों को बेरोजागरी भत्ता देने संबंधी विधेयक पेश किया है। इस निजी विधेयक पर विधानमंडल के जुलाई में होने वाले मानसून अधिवेशन के दौरान चर्चा होगी। रविवार को दैनिक भास्कर से बातचीत में दानवे ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से पहले बेरोजगारों को पहले भत्ता मिलता था। लेकिन अब बेरोजगारी भत्ता नहीं मिलता है। इसलिए मैंने निजी विधेयक पेश किया है। इस विधेयक पर मानसून अधिवेशन के दौरान सदन में चर्चा होगी। राज्य के सेवायोजन कार्यालय में 45 लाख बेरोजगारों ने रोजगार के लिए पंजीयन किया है। यदि इन बेरोजगारों को भत्ता मिलता है उन्हें राहत मिल सकती है। वहीं विधेयक राज्य में रहने वाले 18 साल से 40 साल के बीच के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का प्रावधान किया है। बेरोजगार युवाओं की राज्य के सेवायोजन केंद्र में अपना नाम पंजीयन कराने की शर्त रखी गई है। नाम पंजीयन कराने के 3 महीने के भीतर नौकरी न पाने वाले बेरोजगारों को भत्ता देने का प्रावधान है। भत्ते के लिए आवेदन करने वाले बेरोजगारों की न्यूनतम शैक्षणिक पात्रता 10 वीं पास निर्धारित की गई है। 
 

Created On :   27 March 2023 4:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story