स्थायी स्टॉपेज नहीं, जगह-जगह जाम, चौक या रास्ते पर ही खड़ी हो रही हैं बसें

Private buses are overloaded, no permanent stoppages, jams everywhere
स्थायी स्टॉपेज नहीं, जगह-जगह जाम, चौक या रास्ते पर ही खड़ी हो रही हैं बसें
निजी बसें ओवरलोड स्थायी स्टॉपेज नहीं, जगह-जगह जाम, चौक या रास्ते पर ही खड़ी हो रही हैं बसें

डिजिटल डेस्क, नागपुर. दिवाली के कारण यात्रियों की संख्या एकाकी बढ़ गई है, लेकिन निजी बसों के लिए कोई स्थायी स्टॉपेज नहीं होने से बसें चौक या रास्ते पर ही खड़ी  हो रही हैं। ऐसे में जाम की स्थिति पैदा हो रही है। आग्याराम देवी चौक, रमन साइंस के सामने, गीतांजलि टॉकीज परिसर, बैद्यनाथ चौक, मानस चौक पर ऐसी ही स्थिति बन रही है, लेकिन कार्रवाई करने वाले विभाग इसकी सुध नहीं ले रहे हैं। शनिवार की  शाम को उक्त चौराहों पर निजी बसों में जगह पाने के लिए यात्रियों की भीड़ लगी थी, जिससे मुख्य मार्ग प्रभावित हो रहा था। नागपुर में सिवनी, रायपुर, रीवा, जबलपुर आदि जगहों से कई लोग आकर बसे हैं और यहीं रोजगार पा रहे हैं। दिवाली में वह अपने घर लौटते हैं। एसटी के पास इन दिशाओं में जाने वाली बसें काफी कम हैं, इसलिए निजी बसों की ओर ये दौड़ लगा रहे हैं।   

किराया उतना ही, यात्री डबल  

नियमानुसार इन बसों में सीट के अनुसार ही यात्रियों को बैठाया जाना चाहिए। कुछ बस चालक नियमों को मानते हुए सीट के अनुसार ही यात्री लेते हैं, लेकिन किराया दोगुना कर देते हैं। वहीं कई बस चालक किराया उतना रख रहे हैं, लेकिन सीटें क्षमता से अधिक भर रहे हैं। हालांकि सफर की दृष्टि से यह खतरनाक है।   

Created On :   23 Oct 2022 3:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story