- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Private company provided 10 crore of medical equipment including Ventilator - PPE kits
दैनिक भास्कर हिंदी: निजी कंपनी ने दिए 10 करोड़ के मेडिकल उपकरण, वेटिंलेटर-टेस्टिंग-पीपीई किट कराए उपलब्ध

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग को हिंदुस्तान यूनिलिवर लिमेटड कंपनी ने 10 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत के चिकित्सा संसाधन उपलब्ध कराए हैं। कंपनी ने 5.04 करोड़ रुपए के 28 हजार 800 टेस्टिंग किट मुहैया कराया है। जबकि 5 करोड़ रुपए के वेंटिलेटर, पीपीई कीट, पल्स ऑक्सीमीटर समेत विभिन्न चिकित्सा साम्रगी दी है। बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि हिंदुस्तान यूनिलिवर कंपनी ने सरकार के दो विभागों को स्वास्थ्य से जुड़े संसाधन उपलब्ध कराए हैं।
इससे कोरोना के विरूद्ध लड़ने वाले डॉक्टर, नर्स और चिकित्सा क्षेत्र के कर्मचारियों को निश्चित ही मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए राज्य की जनता सरकार को भरपूर मदद कर रही है। इसके साथ ही उद्योगपति, व्यापारी, निजी संस्था, कॉर्पोरेट हाऊस समेत सभी क्षेत्र के लोगों और संस्थाओं ने मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: India-US: संकट के बीच ट्रंप ने निभाई दोस्ती, भारत को वेंटिलेटर्स देने का ऐलान, कहा- मिलकर कोरोना को हराएंगे
दैनिक भास्कर हिंदी: स्वास्थ्यकर्मियों के लिए शाहरुख ने पीपीई, वेंटिलेटर में दिया योगदान
दैनिक भास्कर हिंदी: उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में वेंटिलेटर उपलब्ध हैं
दैनिक भास्कर हिंदी: US: अमेरिकी नर्स का दावा, कोरोना मरीजों को मारा जा रहा है
दैनिक भास्कर हिंदी: अब दो मरीजों के काम आएगा एक वेंटिलेटर, वीएनआईटी ने किया डिजाइन