निजी कंपनी ने दिए 10 करोड़ के मेडिकल उपकरण, वेटिंलेटर-टेस्टिंग-पीपीई किट कराए उपलब्ध

Private company provided 10 crore of medical equipment including Ventilator - PPE kits
निजी कंपनी ने दिए 10 करोड़ के मेडिकल उपकरण, वेटिंलेटर-टेस्टिंग-पीपीई किट कराए उपलब्ध
निजी कंपनी ने दिए 10 करोड़ के मेडिकल उपकरण, वेटिंलेटर-टेस्टिंग-पीपीई किट कराए उपलब्ध

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग को हिंदुस्‍तान यूनि‍लि‍वर लिमेटड कंपनी ने 10 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत के चिकित्सा संसाधन उपलब्ध कराए हैं। कंपनी ने 5.04 करोड़ रुपए के 28 हजार 800 टेस्टिंग किट मुहैया कराया है। जबकि 5 करोड़ रुपए के वेंटिलेटर, पीपीई कीट, पल्स ऑक्सीमीटर समेत विभिन्न चिकित्सा साम्रगी दी है। बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि हिंदुस्‍तान यूनि‍लि‍वर कंपनी ने सरकार के दो विभागों को स्वास्थ्य से जुड़े संसाधन उपलब्ध कराए हैं।

इससे कोरोना के विरूद्ध लड़ने वाले डॉक्टर, नर्स और चिकित्सा क्षेत्र के कर्मचारियों को निश्चित ही मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए राज्य की जनता सरकार को भरपूर मदद कर रही है। इसके साथ ही उद्योगपति, व्यापारी, निजी संस्था, कॉर्पोरेट हाऊस समेत सभी क्षेत्र के लोगों और संस्थाओं ने मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं। 

Created On :   3 Jun 2020 1:39 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story