सूर्य नमस्कार स्पर्धा के पुरस्कार वितरित

Prizes distributed in Surya Namaskar competition
सूर्य नमस्कार स्पर्धा के पुरस्कार वितरित
वर्धा सूर्य नमस्कार स्पर्धा के पुरस्कार वितरित

डिजिटल डेस्क, वर्धा. सूर्योपासक मंडल व न्यू इंग्लिश हाईस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय द्वारा रथसप्तमी पर सूर्यनमस्कार स्पर्धा का आयोजन हाल ही में किया गया था। इस स्पर्धा में कक्षा 5 वीं से 10 वीं के 25 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। इस स्पर्धा के विजेताओं का पुरस्कार वितरण समारोह 9 फरवरी को शालेय परिसर में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में प्राचार्य केतकी साने,उपमुख्याध्यापिका विद्या गुज्जेवार, पर्यवेक्षिका कुलकर्णी, आगवण, विजय जुगनाके, उपप्राचार्य मंगल भोयर,प्रमुख अतिथि के तौर पर सूर्योपासक मंडल के सचिव प्रदीप दाते, सदस्य पांडुरंग भालशंकर उपस्थित थे। कार्यक्रम में समूह 5 से 8 के लड़कों में प्रथम क्रमांक अर्पित प्रवीणराव देशमुख, द्वितीय क्रमांक श्रीराज बिरडकर व तृतीय क्रमांक सार्थक घरडे साथ ही समूह 5 से 8 की लड़कियों में प्रथम क्रमांक साची गायगोले, द्वितीय सुरभी गोडे व तृतीय गायत्री धुडे, समूह 8 से 10 के लड़काें में प्रथम क्रमांक दुर्वास किशोर ढेंगरे, द्वितीय क्रमांक सुनील शेंदरे, कक्षा 8 वीं से 10 वीं की लड़कियाें में प्रथम क्रमांक श्रेया आष्टनकर, द्वितीय क्रमांक वेदांती पवार व श्वेता आष्टनकर व तृतीय क्रमांक नूतन देशमुख व भूमिका भगत इन स्पर्धकों को अतिथियों के हाथों प्रमाणपत्र व स्वास्थ्य संबंधी पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। सफलतार्थ क्रीड़ा शिक्षक जयप्रकाश थोटे, लता मोकलकर, प्रकाश दुबे, गिरीश बोरकर, गौरव चैनानी, प्रशांत लिडबे किशोर ढेंगरे ने सहयोग किया।

Created On :   14 Feb 2022 7:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story