रिजल्ट में गड़बडी, प्राचार्य ने अपनी गलती को बताया सॉफ्टवेर की गलती

Problem in the result the principal told his mistake as software fault
रिजल्ट में गड़बडी, प्राचार्य ने अपनी गलती को बताया सॉफ्टवेर की गलती
रिजल्ट में गड़बडी, प्राचार्य ने अपनी गलती को बताया सॉफ्टवेर की गलती

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/चौरई। एक्सीलेंस स्कूल में हुए रिजल्ट गोलमाल का ठीकरा साफ्टवेयर पर फोडऩे का प्रयास किया जा रहा हैं। इस मामले में शिक्षा विभाग के अधिकारी अपने मातहतों को बचाने के लिए रिजल्ट के लिए लाए गए साफ्टवेयर की गलती से रिजल्ट खराब आने की बात कर रहे हैं। अधिकारियों के मुताबित साफ्टवेयर ने गलत फीडिंग कर दी जिसके कारण पहले बच्चों को पास और फिर फेल करना पडा़।
 गौरतलब है कि नगर के एक्सलेंस स्कूल में विकासखंड के 30 स्कूलों के बच्चों के कक्षा नवमीं और ग्यारहवीं की उत्तरपुस्तिका जंचने के लिए आई थी। 28 मार्च को एक्सीलेंस स्कूल से जारी हुए रिजल्ट में पहले छात्रों को पास घोषित कर दिया गया था। इसके दो दिन बाद पुन: रिजल्ट जारी किया गया इसमें 70 से अधिक बच्चों को फेल कर दिया गया। इस मामले में शिकवा शिकायत के बाद जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर चार सदस्यीय दल जांच कर रहा है। अधिकारियों ने अब तक की जांच में पूरी की पूरी गलती का ठीकरा रिजल्ट तैयार करने के लिए दिए गए साफ्टवेयर पर फोड़ दिया। उन्होने जांच में बताया कि साफ्टवेयर ने फीडिंग के आधार पर गलत जानकारी दे दी जिससे छात्र पहले पास और बाद में फेल हो गए। इस मामले में जांच रिर्पोट एक से दो दिन में जिला शिक्षा अधिकारी को सौपी जाएगी।
- होशंगाबाद के साफ्टवेयर के आधार पर जारी किया गया रिजल्ट
सूत्रों के मुताबिक शिक्षा विभाग ने रिजल्ट के लिए होशंगाबाद की एक फर्म से साफ्टवेयर लिया है। इस साफ्टवेयर में अंक डालने के बाद इसके आधार पर प्रतिशत और अन्य जानकारी  निकलती  हैं। उत्तरपुस्तिकाओं को जांचने के बाद साफ्टवेयर में अंक चढाना होता हैं इससे फिर बाकी की जानकारी निकलती हैं। जांच रिपोर्ट में यहीं पर गड़बड़ी होना बताया गया है।इस मामले में जांच रिर्पोट एक से दो दिन में जिला शिक्षा अधिकारी को सौपी जाएगी।

 

Created On :   11 April 2018 7:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story