- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Problems faced by those staying near FCI, queues of trucks on both sides of the road
दैनिक भास्कर हिंदी: एफसीआई के पास रहनेवालों को हो रही परेशानी, सड़क को दोनो तरफ लगती है ट्रकों की कतारें

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) भले ही अनाज का वितरण कामकाजी समय में करने का दावा करे, लेकिन यहां से अनाज लेने के लिए ट्रकों की आवाजाही रात 3 बजे के बाद से ही शुरू हो जाती है। ट्रक दोनों ओर पार्क किए जाने से अन्य वाहनों को जाने के लिए रास्ता भी कम पड़ जाता है। संबंधित विभागों की नजर इस पर नहीं पड़ने से यह अव्यवस्था बढ़ते ही जा रही है, जिसका खामियाजा एफसीआई के आस पास रहनेवाले लोगों को उठाना पड़ रहा है। जिले (शहर व ग्रामीण) के लिए अनाज का वितरण किया जाता है। एफसीआई कामकाजी दिनों के वर्किंग अवर में ही अनाज वितरित करता है। राज्य के खाद्यान्न आपूर्ति अधिकारियों की तरफ से जो ट्रक यहां भेजे जाते हैं, उन ट्रकों में अनाज भरा जाता है। यहां हर दिन 50 से ज्यादा ट्रक एफसीआई के गेट से सटकर खड़े रहते हैं। अजनी चूना भट्टी से वर्धा रोड की ओर जानेवाले रास्ते के दोनों ओर ट्रक खड़े रहते हैं। इस कारण यहां से जानेवाले अन्य वाहनों के लिए रास्ता कम पड़ जाता है।
गेट के बाहर अधिकार नहीं
बी. एम. राऊत, विभागीय प्रबंधक, एफसीआई का कहना है कि गेट के बाहर का एरिया हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है। खाद्यान्न विभाग जितने ट्रकों को अनुमति देता है, उतने ट्रक एफसीआई गोदाम पहुंचकर अनाज ले जाते है। हम वर्किंग अवर में ही अनाज वितरण करते है। आधी रात को रास्ते पर ट्रक खड़े रहने का हमसे संबंध नहीं है। यहां से नागपुर जिले (शहर व ग्रामीण) में ही अनाज भेजा जाता है।
एक कतार में खडे रहते हैं ट्रक
अनिल सवई, अन्न धान्य वितरण अधिकारी के मुताबिक ट्रक हमारी अनुमति से ही वहां अनाज लेने जाते हैं। एफसीआई गेट के बाहर एक कतार में ट्रक खड़े रहते हैं। तय समय में अनाज मिलने से पहले से वहां ट्रक पार्क करना पड़ता है। बड़ा रोड होने से किसी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। अनाज उठाना जरूरी है। एकाधबार कोई ट्रक रांग साइड लगा होगा। संबंधित ठेकेदार को सूचना देकर समझाया जाएगा।
कार्रवाई जरूर होगी
विक्रम साली, यातायात पुलिस उपायुक्त ने कहा कि रांग साइड ट्रक खड़े करनेवालों पर जरूर कार्रवाई होगी। बेवजह एफसीआई के पास ट्रक पार्क करनेवालों पर भी कार्रवाई होगी। आधी रात को हार्न बजाना या दोनों साइड का रास्ता घेरना ठीक नहीं है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: Interview: भड़के यूपी के मंत्री, कहा- श्रमिकों को जानबूझकर ट्रकों से भेज रही उद्धव सरकार
दैनिक भास्कर हिंदी: लॉक डाउन में ढील मिलते ही रेत माफिया सक्रिय, अवैध रेत का परिवहन करते 4 ट्रक जब्त
दैनिक भास्कर हिंदी: चेकपोस्ट पर ट्रकों को रोके जाने से अंतर्राज्यीय परिवहन में बाधा : एआईएमटीसी